Samsung के इस फोन की लॉन्चिंग से पहले ही लीक हुई डिटेल्स, फीचर्स का हुआ खुलासा

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सेमसंग एक नया स्मार्टफोन Galaxy A06 को लॉन्च करने की योजना पर काम कर रहा है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इस फोन के फीचर्स और कैमरा डिटे्लस लीक हो गए हैं। लीक डिटेल्स के अनुसार बताया जा रहा है कि अब यह फोन जल्द ही (samsung a06 design)भारत में लॉन्च किया जाएगा।
Samsung galaxy A06 का कैमरा सेटअप
लीक रिपोर्ट देखकर कहा जा रहा है कि सेमसंग गैलेक्सी A06 के राइट साइड पर पावर बटन और वॉल्यूम बटन मौजूद हैं, और ये key आइलैंड के टॉप पर मौजूद हैं जो गैलेक्सी A55 और गैलेक्सी A35 से मेल खाता है। इन सबके अलावा फोन के रियर पैनल पर चमकदार(samsung new phone) फिनिश है, और हम एलईडी फ्लैश के साथ एक डुअल कैमरा सेटअप भी देखा जा सकता है।
Samsung galaxy A06 की खासियत
अगर आप भी इसकी खासियत जानना चाहते हैं तो बता दें कि लीक हुए डिवाइस रेंडर में रियर पैनल के नीचे सैमसंग लोगो के अलावा फोन पर कोई दूसरी ब्रांडिंग दिखाई नहीं दे रही है।आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी A06 के निचले किनारे पर एक 3.5mm हेडफोन (samsung galaxy a06 price in india)जैक, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल मौजूद है।इसमें कई कमाल के फीचर्स दिखाए जा रहे हैं।
Samsung Galaxy A06 में मिल सकते हैं ये फीचर्स
बताया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए06 में 6.7 इंच की LCD स्क्रीन होगी और ये मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट से लैस है। Samsung का ये स्मार्टफोन 6GB रैम से लैस होगा लेकिन इसमें इनबिल्ट स्टोरेज या दूसरी मेमोरी स्टोरेज को लेकर कोई जानकारी(samsung a06 specifications) सामने नहीं आई है।
एंड्रॉयड 14 पर करेगा काम
लीक हुई डिटेल्स से पता चल रहा है कि सेमसंग का ये फोन एंड्रॉयड(samsung a06 renders) 14 पर काम करेगा और डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। हालांकि अभी ये नहीं पता चला है कि इसके कैमरे कितने पिक्सल सेंसर के साथ आएंगे। इसके अलावा सेमसंग का ये फोन 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ आएगा