Samsung के धांसू स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती, हाथ से जाने ना दें सुनहरा मौका
Samsung Phone Discount Offer : सेमंसग का फोन पंसद करते हैं और हाल ही में सेंमसग का (Samsung Phone) स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए काफी फायदेंमद हो सकती है। सैंमसग कंपनी ने अपने धांसू फोन की कीमत में काफी कटौती कर दी है। आप सस्ते से दाम में फोन खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर की पूरी डिटेल।
Trending khabar tv (ब्यूरो) : अगर आप भी काफी टाइम से नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो सैमसंग आपके लिए गुड न्यूज लाया है। ऐसे में कंपनी ने ग्राहको की मौज कर दी है। कंपनी ने ग्राहको को लेटेस्ट और ओल्ड सीरीज वाले मॉडल की खरीद पर भारी डिस्काउंट(Samsung Phone Discount Offer) दे रही है। इनमें आपको कई शानदार फीचर भी देखने को मिल जाएंगे। आइए जानते हैं फोन की कीमत के बारे में जानकारी खबर के माध्यम से।
Galaxy S24 Ultra पर डिस्काउंट ऑफर
Galaxy S24 Ultra को भी आप कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। Galaxy S23 के बेस वेरिएंट 128GB स्टोरेज और 8GB रैम वाले स्मार्टफोन को 38,999 रुपये में खरीदे का मौका मिल रहा है। साथ ही Galaxy S23 Ultra को 72,999 रुपये में खरीद सकते हैं। नये साल से पहले सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज पर भी भारी छूट ऑफर कर रहा है। जिसमें Galaxy S24, Galaxy S24 Plus और Galaxy S24 Ultra जैसे शानदार फोन आपको मिल रहे हैं। इन फोन की कीमत (Galaxy S24 Ultra ki keemat) लगभग 62,999 रुपये , 67,999 रुपये और 95,999 रुपये कर दी गई है। अगर आप लेटेस्ट FE सीरीज फोन को खरीदने की सोच रहे हैं, तो Galaxy S24 FE का 256GB में आने वाला स्मार्टफोन को आप 53,488 रुपये की कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं।
फोल्ड और फ्लिप फोन पर भी भारी छूट
कुछ महीने पहले लॉन्च किए गए लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत Galaxy Z Fold6 और Galaxy Z Flip6 को 24 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑफर के साथ 1,44,999 रुपये और 88,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह भी बता दें कि ये EMI ऑफर गैलेक्सी जेड फ्लिप6 और जेड फोल्ड6 के लिए है। इन फोन की किस्त 2,500 रुपये महीने और 4,028 रुपये से शुरू होते हैं। अगर आप भी इन में से कोई नया सैमसंग फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको ये फोन खरीदने (Huge discounts on fold and flip phones too) का मौका हाथ से गवाना नहीं चाहिए। फोन को आप कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसमें आपको कई शानदार फीचर भी मिल जाते हैं।
iPhone 16 भी हुआ सस्ता
तो एप्पल के लेटेस्ट iPhone 16 को भी कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं इसमें आपको एक से बढकर एक कई AI शानदार फीचर भी मिल जाते हैं। अगर आप सैमसंग डिवाइस नहीं खरीदना चाहते तो आप iPhone 16 के धमाकेदार फोन पर नजर डाल सकते हैं। यह फोन अमेजन पर अभी अपने लॉन्च प्राइस से भी कम कीमत 79,900 रुपये में घर ले जाने का मौका मिल रहा है। बता दें कि फोन की कीमत अभी 78,900 रुपये हो गई है। इतना ही नहीं SBI Credit Card और ICICI Bank Credit Cards से फोन को खरीदने पर एक्स्ट्रा 5000 रुपये की छूट(iPhone 16 par milne wala discount offer) मिल रही है। ऐसे में इस फोन की कीमत घट कर और भी कम हो जाती है। कम कीमत में आपको इस फोन में कई शानदार फीचर का मजा मिल रहा है।