Movie prime

Samsung यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले, कंपनी करेगी गैलेक्सी सीरीज में कई अपग्रेड, चेक करें लिस्ट

Samsung Upcoming Foldable Phones :  सैमसंग का फोन पंसद करते है और ऐसे में न्यू  फोन खरीदने (Samsung Galaxy Z Fold) मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने जल्द ही फोल्डेवल स्मार्टफोन पेश करने वाला है। इस सीरीज में कई फोन देखने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से। 
 
Samsung यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले, कंपनी करेगी गैलेक्सी सीरीज में कई अपग्रेड, चेक करें लिस्ट

Trending khabar TV (ब्यूरो) : सैमसंग कंपनी यूजर्स को खुशखबरी देने जा रही है। ऐसे में कंपनी यूजर्स के लिए जल्द ही नया फोल्डेबल (Galaxy Z Flip 7) फोन की लॉन्चिंग करने वाली है। इस दौरान कंपनी दो नये फोन की भी पेशकश कर सकती है। कंपनी के आने वाले इस फोन में कई अपग्रेड ग्राहकों को मिल सकते हैं। अगर आप भी इन में से किसी भी फोन की खरीद करना चाहते हैं तो चेक कर लें फोन की डिटेल खबर में। 

जबरदस्त डिस्पले 
सैमसंग इस साल गर्मियों में गैलेक्सी Z फोल्ड 7 और गैलेक्सी Z फ्लिप 7 को लॉन्च (Samsung foldable phone) कर सकता है। वहीं सैमसंग कंपनी इन दोनो फोन में हीट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट को अपग्रेड करने वाला है। इस दौरान ग्राहकों को दोनों डिवाइस में बड़ा Vapour Chamber कूलिंग (Vapour Chamber cooling) सिस्टम उपलब्ध करवाया जाएगा। इतना ही नहीं फोन में एक स्मूथ और ज्यादा Durable हिन्ज देखने को मिल सकता है, जो इन फोन  को टूट-फूट से बचा कर रख सकता है। बताया जा रहा हैं कि कंपनी ने  फोन की डिस्प्ले  में भी कुछ अपग्रेडकिए है। आने वाले इन दोनो फोन में ग्राहाकों को जबरदस्त डिस्पले दी जा सकती है। फोन के फीचर भी कमाल के होंगे।  ब सकता है। वहीं, इस बार सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 7 (Z Flip 7 upgrades) में क्रीज डिपार्टमेंट में भी  बड़ा अपग्रेड किया गया है।

फोन का जबरदस्त कैमरा 
सैमसंग (Samsung Unpacked 2025) कंपनी फोन में साउंड डिपार्टमेंट भी अपग्रेड कर सकती है। जानकारी के मुताबिक गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं  गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में नए स्पीकर भी शामिल किए जा सकते हैं।  इतना ही  नहीं  गैलेक्सी Z फोल्ड 7 के कैमरा (Galaxy Z Fold 7 ka camera) सिस्टम को भी बड़े अपग्रेड करने की उम्मीद की जा रही है। इन फोन में पिछले मॉडल गैलेक्सी Z फोल्ड स्पेशल एडिशन जैसे फीचर मिल सकते हैं तो की काफी शानदार होंगे।  फोन में बड़ा डिस्प्ले और हाई रिजाल्यूशन वाला कैमरा पिछले मॉडल जैसा ही मिल सकता है।  उम्मीद है कि  गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में अभी भी स्पेशल एडिशन के 16GB के बजाय 12GB RAM दी जा सकती है। ये फोन कंपनी कई एडवांस फीचर के साथ लॉन्च करेगी। 

फोन में मिलेगा पावरफुल चिपसेट
कंपनी का कहना है कि फोल्ड 7 में अपने पिछले मॉडल की तुलना में फास्ट प्रोसेसिंग पावर और बेहतर परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है। इस बार सैमसंग का Exynos 2500 चिप कंपनी गैलेक्सी Z फ्लिप 7 में  दे सकती है। इस फोन में दमदार बैटरी (Galaxy Z Fold 7 ki battrey) का यूज किया है। वहीं  गैलेक्सी Z फोल्ड 7 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट (Galaxy Z Fold 7 ka chipset) मिल सकता है। फोन की डिजाइन और लुक भी काफी शानदार होगी। कंपनी का कहना हैं कि ग्राहकों को भी ये फोन बेहद पंसद आएंगे। ऐसे में वह फोन की खरीद करने से पीछे नहीं हट सकेंगे।