Movie prime

Samsung ने मार्केट में लॉन्च कर दिया Galaxy S24 FE 5G, धड़ाधड़ हो रही है प्री बुकिंग

Samsung Galaxy S24 FE 5G Launched in India : Samsung ने अपना नया फैन एडिशन स्मार्टफोन Galaxy S24 FE लॉन्च कर दिया है। इसमें Galaxy AI फीचर्स और 50MP ट्रिपल कैमरा के अलावा बड़ा AMOLED डिस्प्ले (Samsung Galaxy S24 FE 5G Price in India) अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर शामिल किया गया है। आज हम आपको  इस खबर के माध्यम से इस फोन के फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस शानदार फोन के बारे में। 
 
Samsung ने मार्केट में लॉन्च कर दिया Galaxy S24 FE 5G, धड़ाधड़ हो रही है प्री बुकिंग

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Samsung Galaxy S24 FE का इंतजार खत्म हो गया है। कंपनी ने अपने इस प्रीमियम फोन को ग्लोबली पेश कर दिया है। कंपनी ने अपने X हैंडल (Samsung Galaxy S24 features) से इस फोन की लॉन्चिंग कंफर्म कर दी है और इसका प्री-ऑर्डर शुरू कर दिया है। सैमसंग का यह फोन साल की शुरुआत में लॉन्च हुए Galaxy S24 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल है। वहीं इस फोन में आपको कई शानदार फीचर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। 


शानदार कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा ये फोन 


आपको बता दें कि सैमसंग ने अपने इस नए फोन को ब्लू, ग्रफाइट, ग्रे, मिंट और येलो कलर्स के अंदर लॉन्च किया है। इस फोन को 3 अक्टूबर से ही ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए (samsung s24 fe launch india sale date) उपलब्ध करा दिया जाएगा।  साथ ही साथ इस फोन को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स को लॉन्च कर रही है। इस फोन में Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले है, जो 120Hz तक के रिफ्रेश रेट और FHD+ रेजॉल्यूशन देखने को मिलता है। फोन में Exynos 2400e चिपसेट दिया गया है। 

 


कैमरा क्वालिटी भी है बेहद शानदार 


अगर इस फोन के कैमरे के बारे में बात करें तो इसमें आपको 50MP रियर कैमरा OIS के साथ, 12MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा 123˚ फील्ड ऑफ व्यू के साथ, 10MP टेलीफोटो (samsung galaxy s24 fe india launch) लेंस OIS के साथ, 3x ऑप्टिकल जूम, f/2.4 अपर्चर और LED फ्लैश देखने को मिलने वाला है। इस फोन में आपको सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का शूटर दिया जाने वाला है। जोकि f/2.2 अपर्चर के साथ आता है।

 


4,700mAh की शानदार बैटरी पॉवर


इस फोन में आपको 4,700mAh, 25W फास्ट चार्जिंग, Qi वायरलेस चार्जिंग, और Wireless PowerShare सपोर्ट करता है। इसके अलावा आपको फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट (samsung galaxy s24 fe specifications) स्कैनर, फेस अनलॉक, Auto Blocker, Samsung Knox, Samsung Knox Vault, Samsung Knox Matrix, Passkey समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं।

 


IP रेटिंग 68 के साथ आता है ये शानदार फोन 


आपको इस फोन में स्टीरियो स्पीकर, Dolby Atmos, USB Type C ऑडियो भी देखने को मिलने वाला है। यह फोन डुअल-सिम, 5G, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.3, NFC, GPS, GLONASS, (samsung galaxy s24 series) Galileo, BeiDou समेत कई खास कनेक्टिविटी वाले फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इस फोन का वजन 213 ग्राम है और इसमें IP68 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस फीचर भी दिया गया है।

 


जानिये कितनी कीमत में मिलने वाला है आपको ये शानदार फोन 


आपको बता दें कि सैमसंग के 8GB+128GB वाले वेरियंट की मार्केट में कीमत 649.99 डॉलर (करीब 54,400) रुपये है। इसके अलावा इसका दूसरा वेरिएंट जोकि आपको 8GB+256GB सटोरेज (Gadgets Hindi News) के साथ मिलता है। इसकी कीमत 709.99 डॉलर (करीब 59,330) रुपये है। साथ ही में फोन के तीसरा वेरिएंट 8GB+512GB वाले मॉडल की मार्केट में कीमत का खुलासा कंपनी ने अभी तक नहीं किया है।