Samsung का ये धांसू फ्लिप फोन मार्केट में मचाएगा तहलका, फीचर्स जानकर रह जाओगे हैरान
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : फोल्डेबल फोन की रैंज में सैंमसंग ने मार्केट में आपना डंका बजाया हुआ है। कंपनी के पास कई ऐसे फोन है जोकि कम कीमत के अंदर भी आपको कई शानदार फीचर ऑफर करते हैं। वहीं कंपनी जल्द ही आपने फोल्डेबल फोन की रैंज में एक ओर नया फोन एड (Samsung Galaxy Z Flip FE price) करने जा रही है। इस फोन में आपको कई प्रिमियम फीचर मिलेंगे। फोन के अंदर आपको फोल्डेबल डिस्पले के साथ-साथ क्र्वड डिस्पले भी ऑफर की जा रही है। वहीं कंपनी के मुताबिक इस बार फोन की प्रफ्रोरमेंस और डयरेबिलिटि पर काम किया जा रहा है।
पिछले मॉडल्स के मुताबिक कीमत होगी ज्यादा
अगर इस फोन की कीमत के बारे में बात करें तो आपको ये फोन मिडियम रैंज के अंदर देखने को मिलेगा। वहीं कंपनी का मानना है कि इस फोन की कीमत के साथ किसी भी तरीके का कोई समझोता नहीं किया जा सकता है। क्योंकि इस फोन की स्क्रीन और हिंज खास एलिमेंट्स से बनाई जाती है। जोकि (Affordable Samsung foldable) फोन की क्वालिटि को और भी ज्यादा मजबूत बनाने में आपकी मदद करती है। सैमसंग के इस बजट फोल्डेबल फोन के पिछले लॉन्च में चिपसेट, कम मेमोरी या स्टोरेज और एंट्री-लेवल कैमरा ऑप्टिक्स का यूज किया जा रहा था ताकि फोन की कीमत को कम किया जा सकते हैं। लेकिन इस बार कंपनी फोन की डयूरेबिलिटी और क्वालिटि पर फोकस कर रही है।
डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस भी है बेहद खास
अगर Samsung Galaxy Z Flip FE के फीचर के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि Z Flip FE में आपको एक बेहद ही शानदार डिजाइन देखने को मिल सकता है। वहीं इस फोन में आपको फॉर्म फैक्टर देखने को मिल जाता है। इस फोन में आपको इस बेहद ही शानदार डिस्पले देखने को मिल (Samsung budget foldable phone) जाता है।
फोन के अंदर आपको कवड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। जोकि 6.7 इंच की फोल्डेबल स्क्रीन के साथ आने वाली है। वहीं ये फोन वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IPX8 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। कंपनी ने अभी तक इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है। वहीं माना जा रहा है कि ये डिवाइस आपको Android 15-बेस्ड OneUI 7 के साथ देखने को मिलता है। वहीं सैमसंग के इस फोन में आपको सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जा रहा है।
जानिये कब मार्केट में आएगा Galaxy Z Flip FE
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के पहले बजट फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip FE को पहले से ही तैयार किया जा रहा है। वहीं इस फोन को 2025 के अंत (Galaxy Z Flip Fan Edition) में Galaxy Z Flip6/Fold6 के साथ ही में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं सैमसंग ने अपनी हा ही की रिपोर्ट में इस फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन को भी लीक किया है। कंपनी ने इस बात का दावा किया कि कंपनी इस बार हम उन चीजों पर काम कर रहे हैं जिनकी मदद से वो क्समर्ट्स को प्रिमियम फील प्रोबाइड करा सके।