Movie prime

Samsung लाने जा रहा है फोन में बड़ा अपडेट , यूजर्स की होगी बल्ले-बल्ले, मिल सकते हैं Galaxy S25 जैसे कैमरा फीचर

Samsung Galaxy S25 Series : सैमसंग का फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो बता दें कि अब कंपनी अपने पुराने फोन में भी नयी सीरीज(Galaxy S25 Series) जैसे फीचर दे रही है। साथ ही फोन में आपको कैमरा क्वालिटी भी बेहद कमाल की मिल सकती है। आइए जानते हैं कि कंपनी ने इस फोन में आप लोगो को गैलेक्सी S25 जैसे फीचर प्रोवाइड करवा रही है।
 
Samsung लाने जा रहा है फोन में बड़ा अपडेट , यूजर्स की होगी बल्ले-बल्ले, मिल सकते हैं Galaxy S25 जैसे कैमरा फीचर

Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप फोटोग्राफी करने के शौकीन हैं और ऐसे में बेहतरीन कैमरा (Samsung Galaxy S25 camera features)फोन की तलाश  कर रहे हैं तो हम बताने जा रहे हैं कि कंपनी सैमसंग अपने पुराने डिवाइस में गैलेक्सी S25 के जैसे कैमरा फीचर अपडेट करने की तैयारी कर रही है। अगर आप इस फोन की खरीद करना चाहते हैं तो आप लोगो के लिए ये फोन बेहद शानदार  हो सकता है। आइए जानते हैं कि फोन की कीमत और फीचर कैसे हो सकते हैं। 

सैमसंग में OS अपडेट 


कंपनी अपने पुराने डिवाइस यूजर्स को भी Galaxy S25 सीरीज जैसे कैमरा फीचर देने जा रही है। ऐसे  Samsung यूजर्स का खुशी का ठिकाना नही रहा है। कंपनी  का कहना हैं कि जो लोग बेहतरीन कैमरा फोन की तलाश कर रहे हैं वह लोग अब पुराने गैलेक्सी डिवाइस यूजर भी नए कैमरा (Samsung Galaxy S25 camera)फीचर का आनंद ले सकते हैं।  इसके लिए सैमसंग OS अपडेट जारी करने जा रही है। यह अपडेट इंस्टॉल करने के बाद पुराने गैलेक्सी डिवाइसेस पर भी नए फीचर आ जाएंगे। जो पहले से कहीं ज्यादा शानदार हो सकते हैं।   

गैलेक्सी S25 सीरीज में आए थे ये फीचर्स


बता दें कि गैलेक्सी S25 सीरीज की कैमरा ऐप में 6 नए फिल्टर दिए गए थे, सैमसंग ने One UI 7 (samsung one ui 7)अपडेट में कस्टमाइज फिल्टर, लॉग वीडियो, वर्चुअल अपर्चर और कई अन्य फीचर (Galaxy S25 feature)पेश किए थे। शुरुआत में ये केवल कंपनी की लेटेस्ट लॉन्च्ड फ्लैगशिप सीरीज गैलेक्सी S25 के लिए उपलब्ध थे। अब कंपनी OneUI 7.1 अपडेट में इन्हें पुराने गैलेक्सी डिवाइसेस के लिए भी जारी करने जा रही है। जिन्हें फोटो को नया लुक देने के लिए यूज किया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी फिल्टर को कस्टमाइज करने का भी ऑप्शन दे रही है। इसमें यूजर अपनी मर्जी से नया फिल्टर बना सकते हैं।

हाई एंड मॉडल्स में मिल सकते है  फीचर 


इसके साथ कंपनी ने सीरीज में 10 bit HDR वीडियो फीचर भी दिया था, गैलेक्सी S25 सीरीज (samsung os update)में प्रो मोड में प्रोफेशनल वीडियोग्राफी के लिए नया लॉग वीडियो फॉर्मेट सपोर्ट दिया गया है। इसकी मदद से शानदार वीडियोग्राफी का एक्सपीरियंस मिल जाएगा। . जो वाइडर डायनामिक रेंज देने में सक्षम होगा।  माना जा रहा है कि अगली अपडेट में कंपनी गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24 प्लस और S24 अल्ट्रा मॉडल में ये फीचर्स ला सकती है। कंपनी यह अपडेट अपने एक और जनरेशन (samsung software update)पुराने मॉडल पर भी ला सकती है।  बता दें कि इस बात को लेकर कंपनी की और से कोई जानकारी हासिल नही हुई है।