Movie prime

Samsung ने कर दी यूजर्स की मौज, Flipkart पर मात्र इतने रुपये में मिल रहा Galaxy M35 

Samsung Galaxy M35 5G : सैमसंग की ओर से पॉपुलर गैलेक्सी M सीरीज के नए स्मार्टफोन Galaxy M35 को हाल ही में लॉन्च किया गया था। इससे पहले Galaxy M34 को (Samsung Galaxy M35 features) लॉन्च किया गया था। आज हम आपको इस शानदार स्मार्टफोन के कई शानदार फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में। 
 
Samsung ने कर दी यूजर्स की मौज, Flipkart पर मात्र इतने रुपये में मिल रहा Galaxy M35 

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Flipkart की साइट पर चल रही Big Billion Days सेल में सैमसंग का Galaxy M35 5G स्मार्टफोन बंपर छूट के साथ खरीदने के लिए (Flipkart Sale Discount on Motorola Moto G85) उपलब्ध है। यह एक बेहतरीन मिड-रेंज एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और इसमें शानदार फीचर्स मिलते हैं। इस सेल में आपको Galaxy M35 5G पर बेहद ही शानदार छूट मिल रही है। जिस वजह से ये आपके लिए इस फोन को ग्रेब करने का बेहद ही सुनहरा मौका है। 


डिसप्ले भी है बेहद ही शानदार


Galaxy M35 5G में आपको 6.6 इंच के बड़े डिस्प्ले देखने को मिल जाता है जो आपकी वीडियो स्ट्रीमिंग और गेमिंग को और बेहतर बनाता है। चाहे आप मूवी देख रहे हों या गेम (Flipkart Sale) खेल रहे हों। इसके साथ ही 6GB RAM और 128GB स्टोरेज और 8 GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है।

 


50 MP का धांसू कैमरा


अगर इस फोन के कैमरा के बारे में बता करें तो आपको SAMSUNG Galaxy M35 5G इस मामले में भी पीछे नहीं है। इसमें 50MP का रियर कैमरा दिया गया है जो हर तस्वीर को क्लीयर और डिटेल्ड बनाता है। इसके अलावा आप इसमें वाइड एंगल और पोर्ट्रेट मोड जैसी शानदार फीचर्स का भी आनंद (Motorola Moto G85 specs) ले सकते हैं। इसके साथ ही में इस फोन में आपको बैटरी की बात करें तो इस फोन की बैटरी लाइफ काफी शानदार है। SAMSUNG Galaxy M35 5G में आपको 6000 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो आपके फोन को दिनभर चालू रखती है।

 


बेहद ही कम कीमत पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट 


अगर इस फोन की कीमत और ऑफर्स के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि SAMSUNG Galaxy M35 5G की असली कीमत ₹24,499 है लेकिन फिलहाल इस पर आपको 33% की छूट मिल रही है, जिसके बाद इसकी कीमत ₹16,236 रह जाती है। इसके अलावा, HDFC बैंक के (Samsung Galaxy M35 price) क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर आपको 10% तक की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है। इससे इसकी कीमत मात्र ₹15,362 ढह जाती है जिसे आपको खरीदने में और भी आसानी होगी।

 

Features   Description
डिस्प्ले     16.76 सेमी (6.6 इंच)
कैमरा     50MP रियर कैमरा
बैटरी     6000 mAh
स्टोरेज  6GB RAM, 128GB ROM
कीमत     ₹16,236 (33% छूट के बाद)
ऑफर्स     10% तक की छूट HDFC क्रेडिट कार्ड पर, EMI ₹571/माह से शुरू