Samsung कंपनी जल्द ही लॉन्च करेंगी बजट स्मार्टफोन, चेक करें लॉन्चिंग लिस्ट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : सैमसंग गैलेक्सी कंपनी दुनिया की फैमस कंपनी है। इतना ही ग्राहकों को भी सैमसंग के धांसू फोन (गैलेक्सी M06 5G) की डिमांड रहती है। अगर आप सैमसंग का नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे है तो जल्द ही कंपनी अपने दो 5जी डिवाइस भारतीय बाजार में लॉन्च (Galaxy M16 5G and Galaxy M06 5G lunch in india) करने जा रही है। इनमें आपको कई एडवांस फीचर मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि फोन की कीमत कितनी होगी।
जानें कब होंगे लॉन्च
लीक्स के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी M16 5G और गैलेक्सी M06 5G जल्द ही भारत में लॉन्च (सैमसंग गैलेक्सी लॉन्च डेट) करेगी। बता दें कि कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग डेट का कोई खुलासा नहीं किया है। अमेजन पर स्मार्टफोन के लिए एक प्रमोशनल पोस्टर को देखकर अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इन स्मार्टफोन्स को ग्राहका अमेजन पर से खरीद सकते हैं।
Samsung गैलेक्सी M16 5G और गैलेक्सी M06 5G के जबरदस्त फीचर्स
सैमसंग के अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स (Samsung Galaxy ke features) की बात तो इसमें आपको कई जबरदस्त फीचर मिल सकते हैं। सैमसंग कंपनी ने फोन की स्क्रीन काफी शानदार दी है। ये फोन अपनी स्क्रीन क्वालिटी के लिए जाने जाते है। बात दें कि दुनिया भर की बड़ी कंपनियां अपने सैमसंग की हैंडसेट बड़ी स्क्रीन का यूज करती हैं। वहीं सैमसंग के स्मार्टफोन में कैमरा फीचर्स भी शानदार मिल जाते हैं।
M16 5G और गैलेक्सी M06 5G का कैमरा
कंपनी ने गैलेक्सी M16 5G और गैलेक्सी M06 5G के रियर कैमरा लेआउट के बारे में जानकारी दी है कि सैमसंग गैलेक्सी M16 5G में तीन रियर कैमरे (Galaxy M16 5G and Galaxy M06 5G ka camera) मिल सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी M06 5G में एक वर्टिकल पिल-शेप्ड रियर कैमरा मॉड्यूल शामिल किया गया है। फोन में आपको दो सेंसर कैमरा मिल सकते हैं। वहीं आपको कैमरा आइलैंड को रियर पैनल के ऊपरी बाएं कोने में देखने को मिल सकता है। गैलेक्सी M16 5G की तरह दूसरे कैमरे को एक एलईडी फ्लैश यूनिट के बगल में कंपनी ने फिट किया है।
जानें कितनी होगी फोन की कीमत
जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने आगामी स्मार्टफोन की कीमतों (Galaxy M16 5G and Galaxy M06 5G ka rate) के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। लीक्स में अनुसार माना जा रहा है कि कंपनी सैमसंग गैलेक्सी M16 5G और गैलेक्सी Mo6 5G की कीमत 15,999 रुपये से लेकर 17,999 रुपये और 12,999 रुपये से लेकर 14,999 रुपये के बीच तय कर सकती है। ग्राहक अपने बजट के अनुसार फोन की खरीद कर सकता है। फोन में लॉग लास्टिंग बैटरी मिल सकती है। सिंगल चार्ज में इनकी बैटरी (Galaxy M16 5G and Galaxy M06 5G ki battrey) खत्म होने का नाम नही लेती है।