Movie prime

Samsung Ad : इस धाकड़ फोन में मिलेगा एआई सपोर्ट का फायदा, जानें डिटेल 

Samsung Galaxy S25 Ultra फोन खरीदने का मन बना रहे हैं जो ये खबर आप लोगो के लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। कंपनी का कहना है कि ये फोन  बेशक गैलेक्सी एस25 सीरीज से मंहगा हो लेकिन इसमें आपको कई शानदार फीचर मिल सकते हैं। अगर आप इसे खरीदते हैं (Galaxy S25 Ultra)तो जान ले इस फोन की कीमत और फीचर की जानकारी खबर में।
 
Samsung Ad : इस धाकड़ फोन में मिलेगा एआई सपोर्ट का फायदा, जानें डिटेल 

Trending khabar TV (ब्यूरो) :  अगर आप फ्लैगशिप फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके  लिए Samsung Galaxy S25 Ultra बेहद बेस्ट हो सकता है। इसमें आपको एआई जैसे फीचर मिल सकते हैं। फोन का कैमरा बेहद कमाल का है। सैमसंग के इस नए मॉडल(Samsung Galaxy S25 Series) में आप लोगों के एआई सपोर्ट का फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं फोन की जानकारी खबर में।  

Google Gemini AI फीचर्स


लोगों को ये एड सैमसंग फोन का कम और Google Gemini AI फीचर्स (AI features)के साथ बेहद(Samsung Galaxy S25 Series advertisement) पंसद आ रहा है। सैमसंग का इस फोन में कैमरा इतना कमाल का दिया गया  है। जो  वीडियो को देखने का नजरिया बदल देंगे।  Galaxy S25 Ultra में आपको कहां-कहां जेमिनी एआई फीचर्स का फायदा मिलेगा जैसे कि यूट्यूब, गूगल मैप्स, नोट्स आदि में एआई फीचर्स आपकी मदद करेगा।

क्या है लोगों का कहना


जानकारी  के अनुसार, कंपनी ने (Samsung Galaxy S25 Series ad) रैम को अपग्रेड किया, न बैटरी क्षमता को अपग्रेड किया और कैमरा भी पिछले साल की तरह ही दिया गया है। सैमसंग के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई इस वीडियो पर लोगों को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं, कुछ लोगों का कहना है कि एक यूजर ने व्यंग्यात्मक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘बहुत बढ़िया जेमिनी विज्ञापन, आप नए डिवाइस को कब पेश करेंगे।

 

एलाइट चिपसेट 


कुछ लोगों को इस (Gemini AI)फोन में  AI एडवांसमेंट, स्नैपड्रैगन 8 एलाइट चिपसेट और बेहतर थर्मल खूब पंसद आ रहे हैं।  मैनेजमेंट के लिए इंप्रूव्ड वेपर(Google Gemini) चेंबर जैसी खूबियां भी शामिल की गई है। इस फोन की खुबियां और फीचर देखकर यूजर्स भी इसकी खूब जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

Samsung Galaxy S25 Ultra Price in India


सैमसंग की नई फ्लैगशिप सीरीज में उतारे गए इस मॉडल की आप खरीद करने की सोच रहे हैं तो ये फोन आप लोगो को 1 लाख 65 हजार 999 रुपए(Samsung Galaxy S25 Ultra Price in India) में खरीदने को मिल जाएगा। इसमें आपको कई शानदार फीचर भी मिल रहे हैं। वहीं फोन की कीमत के बारे में बात करते हैं तो कंपनी ने  इसे 1 लाख 29 हजार 999 रुपये लॉन्च किया था। फोन में आपको 12 जीबी रैम/512 जीबी स्टोरेज मिल रहा है। वहीं अगर आप इसके टॉप वेरिएंट की खरीद करते हैं तो इसमें आपको 12 जीबी रैम (Samsung Galaxy S25 Ultra ka ram)के साथ 1 टीबी स्टोरेज  मिल रही है। इस कीमत  में इस फोन में आपको कई शानदार फीचर मिल रहे है।