Royal Enfield की इस धाकड़ बाइक पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, एडवेंचर करने के लिए है बेस्ट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 को पिछले साल मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस बाइक के फीचर भी काफी जबरदस्त है। हाल में कंपनी ने इस बाइक (royal enfield scram 411 price in india) की कीमतों में भारी गिरावट जारी कर दी है। जिसकी वजह से अगर आप एक रॉयल एनफील्ड फैन है तो ये ऑफर आपके लिए काफी ही जबरदस्त रहने वाला है। इस बाइक के अंदर आपको 15-लीटर का फ्यूल टैंक देखने को मिलेगा। वहीं ये बाइक पहाड़ो पर चलने के लिए भी काफी बेस्ट है। इस बाइक की परफॉर्मेंस भी काफी धांसू है।
Scram 411 में मिलने वाला है बेहद ही धांसू डिजाइन
Scram 411 में आपको एक बेहद ही शानदार डिजाइन देखने को मिलने वाला है। इस बाइक में आपको एक रेट्रो स्टाइल देखने को मिलने वाला है। जिसमें क्लासिक लुक और मॉडर्न एडवेंचर बाइक का मेल है। इसका डिजाइन Himalayan से मिलता-जुलता है, लेकिन ये हल्की और थोड़ी ज्यादा (royal enfield scram 411 images) सिटी-फ्रेंडली है। इसमें हाफ-डुप्लेक्स स्प्लिट क्रैडल फ्रेम और टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन के साथ 41 मिमी फोर्क्स और 190 मिमी ट्रेवल मिलता है। रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन 180 मिमी ट्रेवल के साथ आता है, जिससे बाइक खराब रास्तों पर भी स्मूद चलती है।
बैलेंस और कंट्रोल के लिए है बेस्ट
बाइक में आपको 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर व्हील देखने को मिलने वाला है। जोकि इसे बेहतर बैलेंस और कंट्रोल प्रदान करते हैं। इसमें फ्रंट में 300 मिमी डिस्क और रियर में 240 मिमी डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, जो डुअल-चैनल एबीएस के साथ आते हैं, जिससे ब्रेकिंग परफॉर्मेंस काफी (royal enfield scram 411 specifications) सुरक्षित हो जाती है। Scram 411 में सिंगल पीस सीट दी गई है, जो लंबी यात्राओं के लिए आरामदायक होती है। इसकी हैंडलबार पोज़ीशन और फुटपेग्स इसे आरामदायक राइडिंग पोस्चर देते हैं, चाहे आप सिटी में हों या ऑफ-रोड एडवेंचर कर रहे हों।
15-लीटर के फ्यूल टैंक से हैं लैस
इस बाइक में 15-लीटर का फ्यूल टैंक है, जो लंबी यात्रा के लिए काफी होता है और माइलेज भी करीब 30-35 km/l की सीमा में हो सकता है। Scram 411 में डिजिटल और एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, और फ्यूल इंडिकेटर जैसी जरूरी (royal enfield scram 411 expected price) जानकारी दी जाती है। इसमें नेविगेशन के लिए Tripper Navigation सिस्टम का ऑप्शन भी उपलब्ध है। Scram 411 की कीमत भारतीय बाजार में करीब ₹2 लाख से ₹2.1 के बीच होती है, जो इसकी कैटेगरी में एक किफायती एडवेंचर बाइक बनाती है।