Movie prime

Royal Enfield price : अब बेहद कम कीमत में लें Royal Enfield की बाइक, इतने गिर गए दाम

Royal Enfield Tax Free : रॉयल एनफील्ड की बाइक अब बेहद ही सस्ती हो गई है।  इस  धांसू बाइक के खरीदने पर आप  इस बाइक पर 36 हजार रुपये तक बचा पाएंगे।  हम आपको बता दें की इस बाइक की कीमत कम होने के साथ-साथ इसे टैक्स फ्री भी कर दिया है। जिसे आप  CSD के जरीये भी आसानी से खरीद सकते हैं। आइए जानते है इस बाइक की अन्य जानकारी के बारे में डिटेल से।
 
Royal Enfield price : अब बेहद कम कीमत में लें Royal Enfield की बाइक, इतने गिर गए दाम

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :  अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए समय-समय पर कई कंपनियां अपने वाहनों  पर कई डिस्काउंट ऑफर भी ग्राहकों के लिए लेकर आती हैं, ताकि उनकी ब्रिकी में बढ़ोतरी हो सके। इसी बीच रॉयल एनफील्ड ने भी अपनी बाइक्स की कीमतों को  घटा  कर उन्हें टैक्स (royal Enfield Tax Free)फ्री भी कर दिया है। जिसमें Tax Free हुई Royal Enfield की ये धांसू बाइक्स को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं किन लोगों को मिलने वाला है टैक्स फ्री हुई इस बाइक का फायदा।

जानिए किन लोगों को मिलेगा फायदा


रॉयल एनफील्ड की पॉपुलर बाइक हंटर 350 टैक्स फ्री है। इस बाइक को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD से भी  आप खरीद सकते हैं। यहां पर टैक्स फ्री का सीधा फायदा सिर्फ देश की सेवा करने वाले जवानों को  ही दिया जा रहा है। जिस पर  उन्हें  इस बाइक पर 28 प्रतीशत की जगह सिर्फ 14प्रतीशत  ही टैक्स देना होगा । रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Hunter on CSD Price)हंटर 350 भीअब CSD पर उपलब्ध है और इसका फायदा ग्राहकों को भी होगा।

 

कम दाम में मिलेगी Hunter 350


कीमत की बात करें तो Hunter 350 के फैक्ट्री ब्लैक एंड सिल्वर की सिविल एक्स शोरूम (Hunter 350 ki keemat)कीमत 1,49,49 रुपये है जबकि इसकी CSD एक्स शोरूम कीमत 1,30,756 रुपये होगी। ऐसे में इस बाइक को खरीदने पर करीब 20,144 रुपये तक बचाए जा सकते हैं।  इसके अलावा रॉयल एनफील्ड हंटर 350 डैपर व्हाइट, ऐश ग्रे बाइक की सिविल एक्स शोरूम कीमत 1,69,656 रुपये है,जबकि CSD एक्स शोरूम कीमत 1,47,86 रुपये है।


hunter bike की कीमत जानें 


हंटर की इस बाइक का 350 का इंडेक्स नंबर SKU-64003 है, जिसकी सिविल(Hunter 350 ki keemat) एक्स शोरूम  कीमत लगभग 1,74, 655 रुपये है और इसकी CSD एक्स शोरूम 1,49,257 रुपये है। हंटर 350 के अलावा रॉयल एनफील्ड की दूसरी बाइक्स भी टैक्स फ्री स्कीम में हैं, जिन पर 36,000 रुपये तक की बड़ी बचत कर सकते हैं।

 

114kmph की पावर स्पीड


 Hunter 350 के शानदार बाइक है जो अपने स्टाइल और फीचर्स (Hunter 350 ke fetures) से ग्राहकों को लुभा रही है। इस बाइक में आपको 349cc का फ्यूल इंजेक्शन तकनीक वाला इंजन लगा हुआ भी मिल रहा  है जो 20.2 bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड  के बारे में बात करे तो  इस शानदार बाइक की स्पीड 114kmph है। हंटर 350 में 17 इंच के टायर्स दिए हैं। इस बाइक में 13-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है।

पावर फुल व्हीलबेस 


 इस बाइक में आपको 1370mm के पावर फुल व्हीलबेस दिए हुए   है और  बेहतर ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क के साथ डुअल-चैनल ABS सिस्टम मिलता है। उबडं खाबड़ वाले खराब रास्तों के(पावर फुल व्हीलबेस) लिए इसके फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक फोर्क और रियर में 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबल ट्विन इमल्शन शॉक एब्जॉर्बर मिलता है।