Apple के इन गैजेट्स पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, यहां चेक करें बेस्ट डील

Trending khabar TV (ब्यूरो) : स्मार्टफोन के साथ ही स्मार्टलैपटॉप (Apple MacBook Air M2)का भी काफी क्रेज है। ऐसे में लोग इन्हें अपने ऑफिशियल वर्क के लिए खरीदते हैं। अगर आप बिजनेस मैन या फिर स्टूडैंट है तो फ्लिपकार्ट की मोन्यूमेंटल सेल में आप इस धमाकेदार लैपटॉप को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसी के साथ ही आपको इस सेल में Airpods भी बंपर डिस्काउंट के साथ खरीदने को मिल सकते हैं। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से विस्तार पूर्वक।
Apple MacBook Air M2 के सेल प्राइस
MacBook Air M2 जिसे 2022 में कंपनी 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। फ्लिपकार्ट की मॉन्यूमेंटल सेल में 13 इंच वाला एप्पल MacBook Air M2 बेहद कम दाम (Apple MacBook Air M2 ke rate)में बेचा जा रहा है। बता दें कि कंपनी ने MacBook मॉडल की कीमत में अब तक दो बार कटौती कर दी है। ऐसे में आप लोग इसे मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। वहीं यह भी जान लें कि 2023 में एप्पल ने 15 इंच वाले MacBook Air M2 मॉडल के लॉन्च होने पर 5,000 रुपये तक बचत करने का मौका दिया था। फिर पिछले साल भी कंपनी ने लैपटॉप के प्राइस में 15,000 रुपये तक घटा दिए थे। इनके बाद ही अब 13 इंच वाले MacBook Air M2 मॉडल की कीमत अब घटकर(Apple MacBook Air M2 discount offer) 99,990 रुपये हो गई है। लेकिन ग्राहक इसे फिर भी कम दाम में खरीद सकते हैं। सेल में आप इसे सिर्फ 77,900 रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। इसमें फीचर की भी कोई कमी नहीं है।
Apple Watch Series 10 GPS 42mm Jet Black Aluminium with Sport Band
एप्पल की वॉच सीरीज 10 (Apple Watch Series 10 ki keemat)के 42mm वैरिएंट भी आप इस सेल में से बंपर डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। ये आपको GPS के साथ खरीदने को मिल रही है। जो सस्ते दाम में आपके लिउ काफी अच्छी हो सकती है। लॉन्च प्राइस की बात करते हैं तो आपको बता दें कि कंपनी ने इसे पिछले साल 46,900 रुपये में पेश किया था, लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 38,500 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं। सेल से अगर आप इसे खरीदते हैं तो HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का यूज करने वाले ग्राहकों को इस पर काफी बचत होने वाली है। सेल में इस समय बिना किसी ऑफर के इसे आप 39,999 रुपये की कीमत (Apple Watch Series 10 ke sale price)पर खरीद कर अपना बना सकते है।
Apple AirPods(2nd gen) with Charging Case Bluetooth Headset with Mic
एप्पल के AirPods 2nd GEN पर तो सबसे(Flipkart Republic Day Sale) बड़ी छूट देखने का मिल जाएगी। लेकिन सेल के दौरान इसे आप लॉन्च प्राइस से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। सेल में इस समय ये धांसू वॉच 12,900 रुपये में बेची जा रही है। लेकिन बता दें कि इसकी कीमत फिलहाल 7,499 है। HDFC क्रेडिट कार्ड से वॉच की पैमेंट करने पर ग्राहको को एक्स्ट्रा 1,500 रुपये की छूट का फायदा मिल सकता है। जिससे AirPods की कीमत घट कर 5,999 रुपये रह जाती है। यह भी जान लें कि ये पुराने AirPods एप्पल के H1 हेडफोन चिप से लैस आपको मिल रहे हैं। जो USB-C चार्जिंग को सपोर्ट नहीं करते हैं। यह सेल Apple के फैंस के लिए प्रीमियम डिवाइस (Apple product discounts)खरीदने का सुनहरा मौका बन सकती है।