Movie prime

भारत में लॉन्च हुई Rolls Royce Cullinan Series II, चेक करें कीमत और फीचर 

आज Rolls Royce कम्पनी को कौन नहीं जनता, सबसे ज्यादा लक्ज़री और महंगी गाड़ियां बनाने के लिए ये दुनिया भर में प्रसिद्ध है | आज हर एक बड़े से बड़ा शख्श Rolls Royce की गाडी खरीदना चाहता है | कम्पनी ने हाल ही में इंडिया में Rolls Royce Cullinan Series II को लॉन्च किया है और लॉन्च से पहले ही इस गाडी की अच्छी खासी हाइप थी | आइये जानते है इस गाडी के फीचर और कीमत के बारे में 

 
Rolls Royce Cullinan Series II

Trending Khabar TV, Delhi : हाल ही में दुनिया की सबसे महंगी और लक्ज़री कार निर्माता कम्पनी Rolls Royce ने अपनी एक और कमाल की गाडी Cullinan Series II को इंडियान मार्केट में लॉन्च कर दिया है | रोल्स-रॉयस कलिनन सीरीज II की कीमत 10.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जबकि ब्लैक बैज कलिनन सीरीज II की कीमत 12.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है। हालांकि, ये कीमतें आधार के रूप में काम करती हैं, क्योंकि प्रत्येक रोल्स-रॉयस अपने मालिक की व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के अनुरूप एक कस्टम वाहन है। कलिनन सीरीज II की पहली स्थानीय डिलीवरी 2024 की अंतिम तिमाही में शुरू होने की उम्मीद है।

लॉन्च हुई Tata Nexon iCNG , जानिए कीमत से लेकर फीचर

Rolls Royce Cullinan Series II की कीमत 
हम आपको बता दें की आप रोल्स रॉयस मोटर कार्स चेन्नई और रोल्स रॉयस मोटर कार्स नई दिल्ली में कलिनन सीरीज II और ब्लैक बैज कलिनन सीरीज II ले सकते हैं | इंडियन मार्किट में Cullinan Series II की कीमत 10,50,00,000 रुपये से स्टार्ट होती है और इसके ब्लैक बैज Cullinan Series II की कीमत 12,25,00,000 रुपये से शुरू होती है

ये है इसमें खास 

इस गाडी में वैसे तो बहुत कुछ खास है, कलिनन सीरीज II के इंटीरियर में इनोवेटिव डेकोरेशन और डिटेल जोड़े गए हैं | इस गाडी के ऊपरी हिस्से में पिलर-टू-पिलर ग्लास-पैनल फेसिया है | इस गाडी में कनेक्टिविटी का भी काफी ध्यान रखा है | पीछे बैठने वाले अपने फोन को पीछे दी हुई स्क्रीन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं | 

लॉन्च हुई Tata Nexon iCNG , जानिए कीमत से लेकर फीचर

इंजन 

इंजन की बात की जाये तो इसमें 6750 सीसी का 12 सिलेंडर वाला पावरफुल वी12 इंजन दिया गया है, जो 563 बीएचपी की अधिकतम पावर और 850 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।