Movie prime

Renault का बड़ा धमाका, एक साथ लॉन्च हुई 3 कारें, बस इतनी है शुरूआती कीमत

Renault New Edition Cars :इन दिनों गाड़ियों को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ता जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी नहीं कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो बता दें कि Renault ने देश में अपनी पूरी रेंज के लिए नया 'नाइट एंड डे' स्पेशल एडिशन को पेश कर दिया है और कल यानि की 17 सितंबर से इसकी डीलरशिप पर शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं इन तीन नए एडिशन के बारे में खबर के माध्यम से।

 
Renault का बड़ा धमाका,  एक साथ लॉन्च हुई  3 कारें, बस इतनी है शुरूआती कीमत

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : दरअसल, आपको बता दें कि रेनॉल्ट इंडिया ने(renault special edition cars ) अपने तीन कार मॉडल - क्विड , काइगर और ट्राइबर के लिए नए नाइट और डे एडिशन लॉन्च किए हैं। इन कारों की बुकिंग 17 सितंबर से यानि की कल से शुरू हो चुकी है। इन कारों में कुछ एडवांस फीचर्स और विजुअल अपग्रेड्स दिए गए हैं। आइए विस्तार से जानते हैं इनके फीचर्स और इनकी कीमत के बारे में खबर के माध्यम से।


डुअल-टोन रंग ऑप्शन 


बता दें कि नाइट एंड डे एडिशन, ट्राइबर और काइगर के RXL वेरिएंट और क्विड के(renault night and day special edition) RXL (O) वेरिएंट पर आधारित है। इसे स्पेशल डुअल-टोन रंग विकल्प में पेश किया गया है। इसके अलावा इन मॉडल्स में पियानो ब्लैक व्हील कवर, ग्रिल इंसर्ट, बैजिंग, ORVMs (काइगर और ट्राइबर) और काइगर के लिए ब्लैक टेलगेट गार्निश शामिल हैं।


नए फीचर्स के साथ अपडेट 

 

इतना ही नहीं कंपनी ने इन स्पेशल एडिशन के इंटीरियर को भी नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। इसमें 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, रियर व्यू कैमरा और पावर विंडो जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। Renault का कहना है कि इस एडिशन के केवल(renault new edition cars) 1600 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।वहीं, दुसरी और Renault Kiger में भी 72hp की पावर वाला 1।0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्पों में आता है