ṇew Renault Duster : पावरफुल इंजन के साथ लॉन्च होगी नई Duster धाकड़ कार, चेक करें कीमत और फीचर्स
ṇew Renault Duster : साल 2025 में आप नयी कार खरीदने का विचार (Renault Duster) कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम आ सकती है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि जल्द ही मार्केट में Renault Duster की धुआंधार एंट्री होने वाली है। जो आपके लिए बेहद बेस्ट कार बन सकती है। कार में आपको कई शानदार फीचर मिल सकते हैं। इस कार में आप लोगो को कुछ खास भी मिल सकता है। आइए जानते हैं कार की कीमत की जानकारी खबर में।

Trending khabar TV (ब्यूरो) : 2025 ऑटो एक्सपो में (Renault Duster launch 2025)कई शानदार कारों की एंट्री हुई है। जो आपने सैगमेंट में तेजी से रफ्तार पकड़े हुए है। ऐसे में मार्केट में कई जबरदस्त कारें उतारी गई है। क्या आप नयी कार की खरीद करना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि ग्राहको के लंबे समय के इंतजार के बाद अब नई रेनो डस्टर की लॉन्चिंग की जाने वाली है। कंपनी ने इस गाड़ी में तमाम फीचर दिए है। वहीं बताया जा रहा है कि मार्केट में आते ही ये कार कई कंपनियों पर भारी पड़ सकती है। आइए जानते है कार की डिटेल खरब में।
ECO-G का दमदार इंजन
जानकारी के मुताबिक डस्टर को 1.2-लीटर ECO-G इंजन के साथ पेश किए जाने की उम्मीद (ECO-G का दमदार इंजन)की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेन के बाहरी इलाके में इस कार के टेस्ट म्यूल को स्पॉट किया गया है। हाइवे पर ये कार जमकर दौड़ लगाती है। इस कार में आपको पेट्रोल और LPG दोनो ऑप्शन मिल सकते हैं।
4X4 का ऑप्शन
आने वाली इस कार में कंपनी ने 4X4 का भी ऑप्शन दिया है। वहीं कार में तमाम फीचर (all new Renault Duster ke features)मिल सकते हैं। इस कार में खास बात तो ये है कि इसके इंजन को पेट्रोल-एलपीजी टेक्नोलॉजी के साथ जोड़ा गया है, जो अपकमिंग प्रोडक्शन मॉडल में देखा जा सकता है। लेकिन पेट्रोल एमएचईवी एलपीजी पावरट्रेन की अभी भी टेस्टिंग की जा रही है। टेस्टिंग के दौरान जो मॉडल देखा गया है उसमें लेफ्ट रियर व्हील के ठीक सामने एक साइड-माउंटेड एग्जिट दिया गया है। माना जा रहा है कि यह मॉडल फाइनल प्रोडक्शन मॉडल में नजर नहीं आएगा। कंपनी ने इस कार में दमदार (Renault Duster mileage)इंजन का यूज किया है। जो खराब मौसम में भी बेहतर काम करता है। लंबे सफर में इस कार को आसानी ले जाया जा सकता है।
पेट्रोल-एलपीजी इंजन
कंपनी की इस कार में डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिल सकती है। वहीं कार के इंजन की बात करते हैं तो इस कार में आप लोगो को पेट्रोल-एलपीजी पर 150 HP का पावर मिल सकता है। कार में बड़े टायरों (new Renault Duster ka tyres)को यूज किया गया है जिस कारण ये कार खराब रास्तों को आसानी से पार कर जाती है। इसमें यूज की जाने वाली ऑल-व्हील-ड्राइव तकनीक जीप एवेंजर 4xe की तरह ही काम करेगी। माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक रियर XL सेटअप का यूज रेनॉ बिगस्टर एसयूवी में भी किया जा सकता है। ये कार ग्राहाकों को झोला भर के फीचर ऑफर करेगी।
नई डस्टर का पावरट्रेन
नई डस्टर ग्लोबल मार्केट में खरीदी के लिए उपलब्ध है जिसमे 3 पावरट्रेन ऑप्शन मिल रहे हैं। कार में 140hp के साथ 1.6-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड भी दिया है और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन जो 100hp इ पावर, 1.2-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन( new Renault Duster ka engine) हो 130hp की पावर देता है। कंपनी का कहना है कि भारत में नई डस्टर का मुकाबला क्रेटा, नेक्सॉन, विटारा ब्रेजा, जैसी गाड़ियों से किया जा सकता है। कंपनी के इस मॉडल में आपको कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। माना जा रहा है कि इस कार को कंपनी मिड-रेंज सैंगमेट में लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि नई डस्टर को इस साल के अंत तक लॉन्च इंडियन (Renault Duster launch date)मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसमें ग्राहकों को ढेर सारे फीचर मिल सकते हैं।