new phone lounching : धमाकेदार एंट्री के साथ लॉन्च होगा Redmi Note 14 सीरीज , चेक करें डिटेल
Redmi Note 14 Series : आप भी स्मार्टफोन खरीदने के बारे में मन बना रहे हैं तो ये जापनकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जल्द ही मार्केट में धांसू स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है। इस फोन के फीचर भी बेहद कमाल के बताए जा रहे हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत (Redmi Note 14 Series)और फीचर की जानकारी।
Trending Khabar TV ही (ब्यूरो) : स्मार्टफोन कंपनी निर्माता समय-समय पर अपने स्मार्टफोन मार्केट (Tech news hindi)में लॉन्च करती रहती है। मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन हर आए दिन लॉन्च किए जाते हैं। ऐसे में ग्राहकों को भी नये-नये फीचर वाले फोन बेहद(Xiaomi India) पंसद आते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब कंपनी शाओमी अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 14 सीरीज को लॉन्च करने वाली है। इस मॉडल में एक से बढ़कर एक फोन की सीरीज लॉन्च होने वाली है। आइए जानते हैं विस्तार से।
Redmi Note 14 की कीमत
Redmi Note 14 के 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत (Redmi Note 14 ki keemat)लगभग 21,999 है। यह स्मार्टफोन आपको , 8GB RAM+128GB स्टोरेज के साथ खरीदने को मिल जाएगा। फोन की वेरिएंट की कीमत 22,999 है। इस में 8GBRAM+256GB स्टोरेज दिया गया है। ऐसे में स्मार्टफोन की कीमत ₹ 24,999 हो सकती है। आप फोन को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इस फोन में फीचर भी बेहद शानदार होंगे।
वहीं Redmi Note 14 Pro के 6GBRAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 है यह स्मार्टफोन , 8GBRAM+256GB स्टोरेज के साथ आता है। दावा किया जा रहा है कि फोन के वेरिएंट की कीमत 30,999 भी रखी जा सकती है।
Redmi Note 14 सीरीज के शानदार स्पेसिफिकेशन्स
शानदार डिस्प्ले : इस फोन में 6.67-इंच का शानदार डिस्पले भी दिया गया है। जो , 120Hz रिफ्रेश रेट से काम करता है।
हेवी प्रोसेसर : फोन में MediaTek Dimensity 7025 Ultra का हेवी प्रोसेसर(Redmi Note 14 ke features) भी दिया गया है।
शानदा कैमरा : इस स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी + 2MP सेकेंडरी का शानदार कैमरा भी दिया गयाा है
फ्रंट कैमरा : फोन में फ्रंट(Redmi Note 14 Pro ka camera) कैमरा 16MP का है।
दमदार बैटरी : इस फोन में5100mAh की दमदार बैटरी भी दि गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग को स्पोर्ट करती है।
Redmi Note 14 Pro
डिस्प्ले : 6.67-इंच कर्व्ड OLED, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 7300 Ultra
कैमरा: 50MP Sony LYT600 प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP मैक्रो
फ्रंट कैमरा: 20MP
बैटरी: 5500mAh, 45W फास्ट(Redmi Note 14 Pro fsat charging) चार्जिंग
Redmi Note 14 Pro+
डिस्प्ले: 6.67-इंच कर्व्ड OLED
प्रोसेसर: Snapdragon 7s Gen 3
50MP Sony LYT600 प्राइमरी. 8MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP डेप्थ
फ्रंट कैमरा: 50MP
शानदार बैटरी: 6200mAh, 90W फास्ट चार्जिंग
दमदार फीचर्स
Redmi Note 14 सीरीज दमदार फीचर्स और वाजिब कीमतों के(Redmi Note 14 सीरीज ke price) साथ बाजार में लॉन्च होने वाला है ऐसे में जो ग्राहक पावरफुल कैमरा, बेहतर बैटरी और लेटेस्ट प्रोसेसर की तलाश में हैं, उनके लिए यह सीरीज एक शानदार विकल्प हो सकती है. हालांकि इसी रेंज में बाजार में लोगों को और भी कई विकल्प मिल जाएंगे.