Movie prime

Realme के धाकड़ फोन पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, चेक करें डिटेल्स

Realme smart phone : स्मार्टफोन कंपनी निर्माता ने कुछ टाइम पहले अपना धमाकेदार स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च (Realme GT 6 launch in india)कर दिया था। लेकिन इस फोन की बढ़ी हुई कीमत के कारण आप लोग इस फोन की खरीद करने से चूक गए हैं तो कंपनी अब इस फोन को कम कीमत पर खरीदने का शानदार मौका दे रही है। आइए जानते हैं कि फोन के फीचर कैसे होंगे। 
 
Realme के धाकड़ फोन पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, चेक करें डिटेल्स

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : रियलमी को स्मार्टफोन (Realme smart phone)खरीदने का मन बना रहे हैं तो बता दें कि अब  आप Realme GT 6  धाकड़ फोन को मामूली से दाम में खरीद सकते हैं। क्योंकि कंपनी ने इस फोन की कीमत काफी कम कर दी है। ऐसे में इसे अपने बजट अनुसार खरीद कर अपना बना सकते हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इस फोन में अच्छे-अच्छे फीचर का यूज किया है। आइए जानते हैं कि इस फोन का प्रोसेस कैसा रहेगा। 


Realme फोन की कीमत


Realme ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपना पावरफुल स्मार्टफोन Realme GT 6 लॉन्च किया था। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब इस फोन की कीमत घटाकर बेहद कम कर दी है।  ये फोन 8GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ 35,999 रुपये(Realme GT 6 ki keemat) में खरीदा जा सकता है।  

 

16GB RAM + 512GB स्टोरेज 


इसके अलावा कंपनी ने 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत घटाकर अब 39,999 रुपये कर दी है।  वहीं, 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में भी भारी गिरावट हुई है। इसे आप  37,999 रुपये में अपना बना सकते है। ये फोन आपको दो कलर में खरीदने को मिल रहे हैं फोन के दोनो ही रंग (Realme GT 6 ka coloures)बेहद कमाल के हैं। इन्हें आप Fluid Silver और Razor Green कलर में अपनी पंसद के अनुसार खरीद सकते हैं।  

 

स्मार्टफोन की जबरदस्त डिस्प्ले


स्मार्टफोन में 6.78 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus 2 से प्रोटेक्टेड उपलब्ध कराई गई है। ये डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आती है और 360Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ HDR 10+ को सपोर्ट करती है। इस फोन का लुक और डिजाइन बेहद जबरदस्त है। कम कीमत में ये फोन आप लोगो को कई शानदार फीचर ऑफर कर रहा है।   

 

डिवाइस में 8s Gen 3 


डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर(Realme GT 6 ka prossecer) दिया हुआ है जो 3.0GHz तक क्लॉक स्पीड पर चलता है। इसमें Adreno 735 GPU है. फोन realme UI 5.0 पर चलता है और AnTuTu में 15,01,830 का स्कोर प्राप्त करता है।

 

फोन का कैमरा 


वहीं हम फोन में मिलने वाले कैमरा सेटअप की बात करते हैं तो इसमें  50MP का Sony LYT-808 (OIS सपोर्ट के साथ) प्राइमरी कैमरा शामिल  किया गया है। इसमें 50MP का Samsung JN5 टेलीफोटो लेंस भी मिल रहा है।  साथ ही  50MP का Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड कैमरा (Realme GT 6 ka camera)भी आपको देखने को मिल जाएगा।  

फोन में मिलेगी दमदार बैटरी 


फोन को पावर देने  के लिए इसमें 5500mAh की दमदार बैटरी (Realme GT 6 ki battrey)दी गई है। वहीं  32MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए फोन में भी दिया हुआ है।  ये बैटरी 120W के SUPERVOOC फास्ट चार्जर के साथ अपको मिल रही है। कंपनी का कहना है कि ये बैटरी सिंगल चार्ज करने के बाद पूरा दिन खत्म होने का नाम नहीं लेती है।  बैटरी 1600 बार चार्ज होने पर भी 80 प्रतिशत तक सही बनी रहती है।  


Realme GT 6 पर मिलेगा इतना डिस्काउंट


स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपना पावरफुल स्मार्टफोन Realme GT 6 लॉन्च किया था(Realme GT 6 par kitna milega discount) इस फोन में कंपनी ने 16GB RAM के साथ Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर उपलब्ध कराया है।  अब, कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 5,000 रुपये की कटौती कर दी है, जिससे यूजर्स को शानदार डील करने का मौका मिल दिया जा रहा है। कम कीमत में इस फोन में कई जबरदस्त फीचर (Realme GT 6 ke features)मिल रहे हैं।