Movie prime

Realme P3 Pro करेगा धुआंधार एंट्री, गेम लवर्स की होगी मौज, जानें कब होगा लॉन्च

Realme P3 Pro Launch : क्या आप कम कीमत में गेमिंग फोन की खरीद (smart phone new launching) करना चाहते हैं तो हम आपको ऐसे जबरदस्त फोन के बारे  में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको लॉग लास्टिंग बैटरी मिल सकती है। ऐसे में आप इस फोन में पूरा दिन गेम खेलने का अनुभव ले सकते हैं। आइए जानते हैं कि कंपनी ने इस फोन में आप लोगो को क्या-क्या प्रोवाइड करवा रही है।
 
Realme P3 Pro करेगा धुआंधार एंट्री, गेम लवर्स की होगी मौज, जानें कब होगा लॉन्च

Trending khabar TV (ब्यूरो) : रियलमी को फोन पंसद करते हैं और हाल ही में नया  फोन खरीदना चाहते हैं तो आपकी जानकारी  के लिए बता दें कि जल्द ही रियलमी कंपनी ग्राहकों को खुशखबरी देने वाली है। कंपनी अपना धमाकेदार फोन  Realme P3 Pro को मार्केट में उतारने जा रहा है। माना जा रहा हैं कि आने वाला ये फोन गेमिंग के लिए बेस्ट फोन है। सााथ ही इसमें जबरदस्त फीचर (Realme P3 Pro ke features) का यूज किया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत खबर के माध्यम से।

Realme P3 Pro की लॉन्च डेट और कीमत 
कंपनी ने अभी तक फोन की  सेल की डेट से जुड़ी कोई जानकारी नही दी है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Realme P3 Pro भारत में 18 फरवरी 2025 को लॉन्च  (Realme P3 Pro Launch) किया जा सकता है। वहीं आपको बता दें कि इस फोन की सेल लॉन्च होने के बाद तीसरे हफ्ते में शुरू की जा सकती है। ये फोन कई शानदार फीचर ऑफर करेगा।  


फोन के प्राइस
फोन की कीमत के बारे में बात करते हैं तो माना जा सकता हैं कि इस फोन  की कीमत 30,000 रुपये (Realme P3 Pro ki keemat) के लगभग हो सकती है। लेकिन आपको बता दें कि फोन की कीमत को लेकर कंपनी की और से कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। माना जा रहा हैं कि Realme P3 Pro के प्राइस इसके हार्डवेयर स्पेसिफिकेशंस को देखते हुए तय की जा सकती है। फोन में आपको जबरदस्त फीचर भी मिल सकते हैं।  

 

Realme P3 Pro का चिपसेट
इस फोन में आपको Snapdragon 7s Gen 3 (4nm) प्रोसेसर मिल सकता है। वही इसमें कुछ खास फीचर्स भी शामिल किए है। बता दें कि Realme P3 Pro के अलावा Realme 14 Pro Plus और Redmi Note 14 Pro Plus जैसे स्मार्टफोन्स में भी इसी प्रोसेसर का यूज किया गया है। इस चिपसेट ने AnTuTu 10 बेंचमार्क पर 800K+ स्कोर हासिल किया है। परफोर्मेंस के मामले में ये फोन बेहद जबरदस्त स्मार्टफोन है। फोन में आपको बैटरी (Realme P3 Pro ki battrey) दमदार मिल सकती है। 

Realme P3 Pro की डिस्पले
फोन में आपको जबरदस्त डिस्प्ले (Realme P3 Pro ki display) मिल सकती है। वहीं फोन में  Quad-Curved EdgeFlow डिस्प्ले दिया जाएगा।  जो की  आपको एक बेहतरीन विज़ुअल एक्सपीरियंस देगा। फोन में टाइटेन बैटरी का यूज किया है। डिवाइस में 6000mAh की तगड़ी बैटरी दी जाएगी। ये बैटरी इतनी दमदार  हैं कि सिंगल चार्ज पर ये पूरा दिन खत्म होने का नाम नही लेती है।  जो 80W वाट के  फास्ट चार्जर के साथ आपको दी जा रही है। को सपोर्ट करेगी।

 

गेमर्स के लिए बढ़िया स्मार्टफोन  
बता दें कि  कंपनी ने  Realme P3 Pro को गेमिंग और परफॉर्मेंस (Realme P3 Pro ka proceser) के लिए खासतौर पर डिजाइन किया गया है। ऐसे में अगर आप गेमर हैं तो ये फोन आपके लिए बेस्ट फोन हो सकता है। फोन में आपको  GT Boost Mode दिया जा सकता है।  जिसे Krafton के कॉलेबरेशन से विकसित किया गया है। यह फीचर खासतौर पर Battlegrounds Mobile India (BGMI) जैसे हाई-एंड गेम्स के लिए परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करता है। कंपनी का कहना हैं कि इस फोन में ऐसे फीचर का यूज किया हैं कि ग्राहकों को ये फोन बेहद पंसद आएगा ।  

फोन के जबरदस्त फीचर 
फोन के फीचर के बारे में जानकारी लेते हैं तो कंपनी इस फोन में आपको कई सारे फीचर (AI Ultra-Steady Frames in the phone) ऑफर कर रही है। वही इसमें Aerospace VC कूलिंग सिस्टम (6050mm²) शामिल किया है। जिससे आप इस फोन को बिना रूके लॉग टाइम तक यूज में ला सकते हैं।  लंबे समय तक यूज में लाने के बाद भी ये फोन बिना गर्म हुए स्मूथ परफॉर्म करता है।  फोन में AI Motion Control जैसी खास टेक्नोलॉजी भी आपको दी जा रही है। इतना ही नहीं फोन में AI Ultra-Steady Frames, Hyper Response Engine, AI Ultra Touch Control जैसे फीचर मिल सकते हैं।