Movie prime

Oppo ने पेश किया सबसे पतला फोल्डेबल, फीचर्स भी जबरदस्त 

Oppo Find N5 : सबसे पतला फोल्डेबल फोन खरीदने (Oppo Find N5 smart phone)का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि ओपो कंपनी ने अपना धांसू फोल्डेबल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। ये फोन आपको कम कीमत में तो मिल ही रहा है साथ ही इसमें आपको कई अनोखे फीचर्स भी मिल सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।

 
Oppo ने पेश किया सबसे पतला फोल्डेबल, फीचर्स भी जबरदस्त 

Trending khabar TV (ब्यूरो) : फोटोग्राफी करने में बेहतरीन कैमरा वाला स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आपकी ये तलाश अब खत्म होने जा रही है। ओपो कंपनी ने अपना धमाकेदार सबसे पतला फोल्डेबल फोन Oppo Find N5 ग्राहकों की बिक्री के लिए मार्केट में लॉन्च कर दिया है। फोन में आपको कई तमाम फीचर्स (Oppo Find N5 ke features)भी मिल सकते हैं। साथ ही फोन का कैमरा (Oppo Find N5 ka camera)क्वालिटी भी बेहतरीन मिल जाएगी। आइए जानते हैं कि इस फोन को आप कितनी कीमत पर खरीद कर आप अपना फोटोग्राफी करने का  शौक पूरा कर सकते हैं। 

ये भी पढ़ें- Relationship : जब शादी के बाद नहीं मिलता ये स्पोर्ट तो गैरमर्द के करीब आ जाती हैं महिलाएं
Oppo Find N5 का कैमरा फीचर 


फरवरी 2025 में Oppo अपने फोल्डेबल फोन Find N5 को दुनिया के सामने पेश कर दिया है। इसमें कई शानदार फीचर मिल रहे हैं।  ये दुनिया का सबसे पतला(Oppo Find N5 slim set) फोल्डेबल फोन है। जो बेहद कम कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन में कैमरा दमदार है। ये फोन उन लोगो के लिए बेस्ट हो सकता है जो लोग फोटोग्राफी के शौकीन हो। 


Oppo Find N5 का गजब का लुक


Oppo Find N5 के लॉन्च होने के साथ ही इसमें इसमें पुराने मॉडल Oppo Find N3 से इसकी तुलना करके दिखाया है। बताया जा रहा है कि आने वाला ये फोन भी Oppo Find N5 जितना ही पतला और गजब की लुक वाला होगा। इसमें भी ग्राहकों को कई शानदार  फीचर मिल सकते हैं। ओपो Find N5 दुनिया के सबसे स्लिम फोल्डेबल (Oppo Find N5 foldable phone)फोन के रूप में लॉन्च किया गया है। कम कीमत में इसमें कई एडवांस फीचर्स(Oppo Find N5 foldable phone ke features) भी मिल रहे हैं। 

Oppo Find N5 का शानदार कैमरा सेंसर 


आज के समय में हर कोई फोल्डेबल फोन की खरीद करना पंसद करता है। ऐसे में ओपो का ये धमाकेदार फोन आप लोगेा के लिए बेस्ट स्मार्टफोन हो सकता है। जिसे कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि ये फोन का कैमरा (Oppo Find N5 foldable phone ka camera)बेहद पावरफुल है। इसकी कैमरा सेंसर प्लेसमेंट वैसा  ही है जैसा की  OnePlus 13 में देखने को मिल जाता है।  वहीं इसके कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश बॉटम राइट कॉर्नर में दिया गया है। वहीं इसमें  ऊपरी राइट कॉर्नर में पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा की जगह देखने को मिल सकती है।  कंपनी के मुताबिक फोन की मोटाई अनफोल्डेड स्थिति में 4mm की है और वहीं फोल्डेबल स्थिति में  इसकी मोटाई लगभग 9mm है। 

Oppo Find N5 के स्पेसिफिकेशंस 


अब हम आपको फोन के फीचर्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं तो ये फोन भरभर के फीचर्स (Oppo Find N5 के स्पेसिफिकेशंस)दे रहा है। इतना ही नहीं ग्राहकों को भी फोन के स्पेसिफिकेशंस खूब पंसद आ रहे हैं। कम कीमत में इसमें आपको कई अनोखे फीचर मिल रहे हैं। कंपनी का कहना हैं कि इस फोन में Snapdragon 8 Elite चिपसेट का यूज किया गया है। टाइटेनियम बिल्ड के साथ ये फोन काफी बेहतरीन नजर आता है। फोन  में IPX8 रेटिंग (IPX8 rating smart phone)दी गई है जो फोन केा पानी  और धूल से बचाएं रखने में मददगार है।इसमें  5,700mAh की दमदार बैटरी (Oppo Find N5 ki battery)फोन में जान फूकंने के लिए दी गई है। जो  50W मेग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग को स्पोर्ट करती है।  फोन में 2K रिजॉल्यूशन है। वहीं इसके कैमरे की जानकारी लेते हैं तो इसमें आपको   50MP मेन कैमरा मिल रहा है साथ ही , 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा मिल रहा है। जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम फीचर मिल सकता है।