Oppo Find X8 सीरीज आज होगी लॉन्च, फीचर्स मिलेंगे एकदम जोरदार
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : ओप्पो लवर्स के लिए गुड न्यूज है। अगर आप भी हाल फिलहाल में ओप्पो का कोई नया फोन लेना चाहते हैं तो बता दें कि Oppo Find X8 आज मार्केट (Oppo Find X8 Series Price)में पेश किया जाएगा। हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही इस सीरीज की कीमत लीक हो चुकी है। इस बार, फ्लैगशिप लाइनअप भारत में भी डेब्यू करेगा।लॉन्च से पहले ही इस सीरीज में मिलने वाले फीचर्स को कंपनी ऑफिशियल कर चुकी है।आइए जानते हैं इस फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में।
मिलेंगे ये धांसू फीचर्स
अपडेट्स के अनुसार 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले ओप्पो Find X8 Pro की कीमत यूरोप में EUR 1,199 होगी(Oppo Find X8 series ke features)। अगर इंडियन करेंसी में इसकी कीमत(Oppo Find X8 Series ki india me kimat) लगभग 1,07,150 रुपये हो जाती है, लेकिन यह उम्मीद है कि इसकी कीमत भारत में कम होने की संभावना है। अक्सर यूरोपीय मार्केट की तुलना में भारत में अधिकांश स्मार्टफोन की कीमत कम होती है, इसलिए इसकी कीमत कम हो सकती है। लेकिन ओप्पो Find X8 सीरीज की बात करें तो इसकी कीमत चीन की कीमत से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। साथ ही, यह कीमत(china meOppo Find X8 series Price ) 16GB मॉडल के लिए है, कंपनी द्वारा कम कीमत पर 12GB वैरिएंट की घोषणा करने की भी उम्मीद है।
Oppo Find X8 चीन में कीमत
चीन में इसकी कीमत की बात करें तो Oppo Find X8 की कीमत (Oppo Find X8 Pro ki kimat)CNY 4,199 यानी लगभग 48,900 रुपये होगी और Oppo Find X8 Pro की कीमत CNY 5,299 यानी लगभग 61,700 रुपये होगी।
Find X8 की संभावित कीमत
इसके देखते हुए यह संभावना है कि भारत में Oppo Find X8 Pro की कीमत 70,000 रुपये से कम होगी। भारत में इसे किफायती(Oppo Find X8 Pro ke features) दाम में पेश किया जा सकता है। ये फोन भारतीय मार्केट में अन्य फोन्स को कड़ी टक्कर देगा।iQOO 13 और Realme GT 7 Pro को टक्कर देने के लिए Find X8 मॉडल की कीमत 60,000 रुपये से कम हो सकती है। अपडेट्स के अनुसार Find X8 Pro का मुकाबला OnePlus 13 से होने की उम्मीद है, क्योंकि OnePlus 13 की कीमत भी इसके आसपास है।