Movie prime

Red Rush Days सेल में स्मार्टफोन के साथ ही वनप्लस पैड हुए सस्ते, फटाफट से उठा लें मौके का फायदा

OnePlus Red Rush Days Sale : अगर आप भी काफी टाइम से OnePlus का नया दमदार डिवाइस खरीदने का  प्लान कर रहे हैं तो कंपनी आपके लिए फोन खरीदने को सुनहरा मौका लेकर आइ है। आइए जानते हैं कि कंपनी आपको कौन सी जबरदस्त डील ऑफर  कर रही है। 
 
Red Rush Days सेल में स्मार्टफोन के साथ ही वनप्लस पैड हुए सस्ते, फटाफट से उठा लें मौके का फायदा

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : वनपल्स डिवाइस पंसद करते हैं और कम बजट में फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी नई रेड रश डेज सेल (OnePlus Red Rush Days Sale) का ऐलान कर इस सेल की शुरूआत कंपनी ने आज से ही कर दी है। आप कंपनी वनप्लस इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से कई जबरदस्त फोन कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कंपनी आप लोगो को इन फोन में कई शानदार फीचर भी प्रोवाइड करवा रही है। आइए जानते हैं खबर के माध्यम से।

OnePlus 13 and OnePlus 13R Discount 

सेल में कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, आप वनप्लस 13 की खरीदारी पर  इस समय  फोन पर 5हजार रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट (OnePlus 13 discount) हासिल कर सकते हैं। कम कीमत में इस फोन में अपको कई जबरदस्त फीचर मिल जाएंगे। वही आप वनप्लस 13R (13R Discount offer)  रेड रश डेज सेल के दौरान 3हजार रुपये तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं।  लेकिन बता दें कि  ये ऑफर चुनिंदा बैंक कार्ड जिसमें ICICI बैंक, HDFC बैंक, RBL और OneCard पर ऑफर किया जा रहा है। कंपनी ने इस वनप्लस 13 को हाल ही 69,999 रुपये की कीमत  में भारत में लॉन्च किया था। लेकिन अब आपको ये फोन मामूली सी कीमत में खरीदने को मिल रहा  है। 

OnePlus 12 and OnePlus 12R  पर डिस्काउंट ऑफर 
अगर आप वनप्लस 12 खरीदने की प्लानिंग कर रहे तो आप   चुनिंदा बैंक कार्ड पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट (OnePlus 12 par kitna milega discount) पा सकते है। वहीं आपको इस फोन की खरीद करने पर पुराने मॉडल पर 3,000 रुपये की फ्लैट छूट भी दी जा रही है। ऐसे में वनप्लस 12, 61,999 रुपये में खरीद सकते है। याद दिला दें कि कंपनी ने इस फोन को 64,999 रुपये में लॉन्च किया था। इतना ही नहीं आप OnePlus 12R भी इस सेल से कम कीमत (OnePlus 12R sale price) में अपना बना सकते है। आप इस फोन को बिना किसी ऑफर के सिर्फ 39,999 रुपये में खरीद कर घर ले जा सकते हैं।  वहीं  बैंक ऑफर के साथ आप इसे 36,999 रुपये में खरीद कर अपना बना सकते हैं।

इन फोन पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट
मामूली से बजट में फोन खरीदने को मन बना रहे हैं तो कंपनी आपको  वनप्लस नॉर्ड 4 को 1,000 रुपये तक के फ्लैट छूट के साथ उपलब्ध करवा रही है। फोन  की बैटरी बेहद दमदार है। इतना ही नहीं चुनिंदा बैंक कार्ड पर तो आप इस पर 4,000 रुपये (oneplus nord 4 ki keemat ) तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं।   इसी तरह वनप्लस नॉर्ड सीई भी 4 1,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट ऑफर के साथ बिक्री पर में मिल जाएगा।  इसके अलावा, आपको वनप्लस नॉर्ड सीई 4 और वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट पर 2,000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट (oneplus nord ce4 discount ) ऑफर पा सकते हैं। इन सभी फोन में आपको कई एडवांस फीचर दिए जा रहे हैं। 

वनप्लस पैड पर भी मिल रहा बंपर  ऑफर
इतना ही इस सेल में ग्राहकों को वनप्लस पैड 2 पर भी बंपर डिस्काउंट (वनप्लस पैड ) दिया जा  रहा है। कंपनी इस पर ग्राहकों के लिए 2,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। और वनप्लस पैड गो चाहने वालों को 3,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल दिया जा रहा है। इतना ही नहीं  बताए गए फोन पर 3,000 रुपये और 2,000 रुपये का एक्स्ट्रा बैंक कार्ड डिस्काउंट (oneplus pad sale discount) ऑफर भी पा सकते हैं। रेड रश डेज सेल के दौरान वनप्लस बड्स प्रो 3 को लेटेस्ट  1,000 रुपये के डिस्काउंट ऑफर के साथ बेचा जा रहा है। साथ ही इसमें आपको   एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। वहीं आप कुछ फोन्स पर 7,000 हजार रुपये तक का एक्स्ट्रा बोनस भी हासिल कर सकते हैं। बता दें कि इस सेल का फायदा आप 16 फरवरी तक ही ले सकते हैं।