Movie prime

OnePlus Open पर मिल रही 40 हजार रुपये तक की छूट,  फटाफट उठा लें इस जबरदस्त डील का फायदा

Amazon Sale Discount Offer on OnePlus Open: आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जरूरत का एक हिस्सा बन गया है। ऐसे में अमेजन स्मार्टफोन लवर्स के लिए काफी बढ़िया डील लेकर आई है।वह है OnePlus Open पर मिल रहा जबरदस्त ऑफर। अगर आप वनप्लस के फोन को पसंद करते हैं और हाल फिलहाल में वनप्लस का कोई बढ़िया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं। तो ये डील आपके लिए बेहतरीन है।
 
 
OnePlus Open पर मिल रही 40 हजार रुपये तक की छूट,  फटाफट उठा लें इस जबरदस्त डील का फायदा

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आपको बता दें कि OnePlus Smartphones की इस डील में आपको कई टॉप ब्रैंडेड और बेस्ट स्मार्टफोन पर हैवी डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ सस्ते में मिल जाएंगे। सभी के लिए ये सेल 27 सितंबर(Amazon Sale Discount Offer on OnePlus Open)यानि की आज से शुरू होगी। अगर आपको OnePlus ब्रैंड का स्मार्टफोन इस्तेमाल करना पसंद है तो अमेजन पर वनप्लस के इस फोल्डेबल फोन पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। आइए जानते हैं इस बेस्ट डील के बारे में खबर के माध्यम से।

 

इतनी हुई कीमत


Amazon पर OnePlus Open की कीमत 99,999 रुपये हो गई है, जो इसे पूरी तरह से सस्ता और बाजार में सबसे किफायती फोल्डेबल फोन बनाती है। अगर कीमत के लिहाज से दिखा जाएं तो फोन 40 हजार रुपये तक सस्ता हो गया (foldable phone pr kitna mil rha discount)है। अगर आप भी फोल्डेबल फोन खरीदने का सोच रहे है तो ये डील आपके लिए बेस्ट हो सकती है। इसमें बैंक कार्ड ऑफर्स भी शामिल नहीं हैं। 

OnePlus Open क्या खरीदना है सही


अगर आप इस फोल्डेबल फोन को खरीदने के इच्छूक है तो वनप्लस ओपन इस वक्त एक बेस्ट डील लग रहा है। यह अपने स्लिम डिजाइन, चौड़ी कवर स्क्रीन और इनविजिबल क्रीज की वजह से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। वहीं,(OnePlus Open ki kimat)  इस वक्त मार्केट में मौजूद कई फोल्डेबल फोन काफी भारीलगते हैं, लेकिन वनप्लस का ये ओपन फोन काफी हल्का और ले जाने में आसान है। इसमें हाई क्वालिटी वाली 6।3 इंच की कवर स्क्रीन भी है।


मिलेगा हाई स्टोरेज


अगर परफार्मेंस के तौर पर देखा जाएं तो वनप्लस ओपन काफी दमदार है जिसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज है, आपको बता दें कि वनप्लस का(Discount Offer on OnePlus Open) ये ओपन फोन गेमिंग के लिए भी बेस्ट है। इसका 7।82 इंच का प्राइमरी डिस्प्ले बिंज-वॉचिंग के लिए एकदम सही है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दोनों स्क्रीन पर देखने को मिलता है।