OnePlus जल्द लॉन्च करने वाला है ये धांसू फोन,फीचर्स देख दिवाने हुए लोग
Trending Khabar TV (ब्यूरो) : आप भी फोन चलाने के शौकीन है और ऐसे में आप एक अच्छे फीचर वाले फोन की तलाश कर रहें तो हम आपको बता दें की ज्लद ही वन (OnePlus 13)प्लस अपने ग्राहकों के लंबे इंतजार करने के बाद OnePlus 13 मार्केट में लॉन्च कर दिया है। जिसके शानदार स्पेसिफिकेशंस फीचर को देख लोग इस फोन के दिवाने हो जाएगें। आइए जानतें हैं इस फोन की पूरी डिटेल इस खबर के माध्यम से।
डिस्पले भी शानदार
वनप्लस के इस(OnePlus 13 launch date in India) फोन में आपको 13 में 6.82 इंच BOE X2 OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो की 8T LTPO पैनल के साथ आता है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीब्राइटनेस है। इसके अलावा इस फोन में आपको अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
चिपसेट भी है पावरफुल
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के (OnePlus 13 ki chip set)साथ आता है। इतना ही नही इस फोन में पानी से बचने के लिए इसे नई IP69 रेटिंग भी मिली है, यानी यह फोन IP68 रेटिंग से भी बेहद शानदार है।
स्टोरेज और OS
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ओएस पर चलता है। यह फोन चार स्टोरेज वेरिएंट- 12GB+256GB, 12GB+512GB, 16GB+512GB और 24GB+1TB में पेश किया गया है।
कैमरा भी है सुपर
इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रवाइड एंगल कैमरा और 50MP का सुपर टेलीफोटो कैमरा भी दिया हैं। इसके अलावा आपको इस फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 6000mAh बैटरी की सपोर्ट(OnePlus 13 ki battery) दी गई है। इसे 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ पेश किया गया है।
OnePlus 13 की कीमत
वनप्लस 13स्मार्ट फोन की बात(Oneplus 13 price) करें तो इसे चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में यह स्मार्टफोन अगले साल जनवरी 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। चाइनीज मार्केट के लिए वनप्लस 13 को एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 के साथ लॉन्च किया गया है। जहां तक इंटरनेशनल मार्केट की बात है तो यह फोन OxygenOS 15 के साथ लॉन्च हो सकता है।
स्टोरेज के अनुसार ये हैं रेट
12GB+256GB: 4,499 युआन (करीब 53,000 रुपये)
12GB+512GB: 4,899 युआन (करीब 57,950 रुपये)
16GB+512GB: 5,299 युआन (करीब 62,620 रुपये)
24GB+1TB: 5,999 युआन (करीब 70,920 रुपये)