Movie prime

Old Car Purchase Tips : कार खरीदते समय अपनाए ये टिप्स, चेक करें लिस्ट

Old Car Purchase tips : अगर आप नई कार खरीदने (new car) का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। ऐसे में आपका बजट (get best price for car)  कम है तो हम आपको कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो कर आप कार की आसानी से डील कर सकते हैं। आप मामूली से दाम में कार की खरीद  कर सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
 
Old Car Purchase Tips : कार खरीदते समय अपनाए ये टिप्स, चेक करें लिस्ट

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : भारतीय बाजार में कारों की कीमत  मानों आसमान छू रही है। ऐसे में आम आदमी कार की खरीद आसानी से नहीं कर पाता है। अगर आप कम बजट में कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको पुरानी कार की डील करने की जानकारी देने जा रहे हैं। आप कुछ बातों को ध्यान  में रखते हुए कार की खरीद करेंगे तो ये आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आइए जानते हैं पुरानी कार खरीदने के जरूरी टिप्स (Online Car PurchaseTips) खबर के माध्यम से विस्तार में।

कार की सही वैल्यू का पता करने पर ही कार की खरीद करें 
अगर आप  पुरानी कार की खरीद करने का विचार  कर रहे हैं तो  बाजार में कार की मार्केट वैल्यू (How to Purchase Best Value for Used Car) पता कर  लें। इसके लिए आप ऑनलाइन कार वैल्यूएशन टूल्स का यूज कर के कार की वैल्यू का पता लगा सकते हैं।  आप चाहें तो लोकल डीलर्स के पास जाकर पुरानी कार की वैल्यू (Used Car Market Value) पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम 3 -4 डीलर्स के पास जाना होगा ताकि आपको कार खरीदने का सही आइडिया मिल सके। ऐसे में अगर आपको पुरानी कार की कंडीशन ठीक-ठाक नजर आ रही हैं तो आप कार की कीमत (Car Price Estimation) घटा या बढ़ा सकते हैं।  ताकि डील करते समय आप इसे सही कीमत  पर खरीद सकें।  

कार की अच्छी कंडीशन देखें
आपकी कार जितनी साफ़-सुथरी होगी उतना ही आपके लिए सही साबित होगी। ऐसे में अगर  कार जितनी साफ़ होगी और दिखने में अच्छी उतना ही आप कार की कीमत देने को तैयार (Car Maintenance Before Purchase ) हो जाएंगे। कार में कोई स्क्रैच या डेंट आदि हैं, तो उन्हें सही कराएं। इससे कार और भी ज्यादा शानदार हो जाएगी।  इसके अलावा, इंजन, ब्रेक, टायर और बैटरी आदि की जांच करनी बेहद जरूरी हो जाती है। अगर कार में कोई खराबी (Car Cleaning and Repair Before Purchase ) नजर आती है तो इसकी बात देनदार से कर सकते हैं।  कार के सर्विस रिकॉर्ड और इंश्योरेंस पेपर का ध्यान से चेक करें। ऐसे में अगर आपको कार  में सब कुछ ठीक-ठाक लगे तो ही कार की डील फाइनल करें।

सही प्लेटफॉर्म का करें चुनाव
अगर आप पुरानी कार की खरीद करने  जा रहे हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे True value, Spinny, OLX, और Facebook Marketplace का यूज (Choose the right platform) कर सकते हैं। वहीं आप लोकल डीलरों और शोरूम्स से भी संपर्क कर सकते हैं।  आप पुरानी कार को अच्छे दाम पर खरीद कर अपना बना सकते हैं।  कार की खरीद करते समय  कार में जरूरी खूबियां देखना ना भूलें।