Movie prime

मार्केट में तहलका मचाने आ रहा Nothing Phone 2a Plus, जान लें कितनी होगी कीमत और क्या है खास फीचर्स

Nothing Phone 2a Plus : भारतीय बाजार में कारों के साथ ही मोबाइल फोन भी धड़ाधड़ एंट्री कर रहे है। अभी हाल ही में नथिंग फोन 2a प्लस के आने की खबरे सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि इस फोन के बाजार में आने से पहले ही इसके खास फीचर्स सामने आ गए है। तो देर किस बात की जल्दी से चेक करें इस फोन के स्पेशल फीचर्स (upcoming smartphone) ...
 
मार्केट में तहलका मचाने आ रहा Nothing Phone 2a Plus, जान लें कितनी होगी कीमत और क्या है खास फीचर्स

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : Nothing Phone 2a Plus: नए स्मार्टफोन के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे है तो आपका ये इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है। नथिंग फोन 2ए प्लस आने वाले दिनों में भारत समेत Global Markets में लॉन्च होने वाला (nothing phone 2a plus launch) है और वनप्लस के पूर्व CEO और Co-Founder Carl Pei के नेतृत्व वाले यूके स्टार्टअप ने इसके लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जानकारियां Reveal कर दी हैं। एक नए लीक में नथिंग फोन 2ए प्लस के कुछ स्पेसिफिकेशन और Memory Variants का खुलासा हुआ है, जिससे पता चलता है कि यह इस साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए स्टैंडर्ड फोन 2ए मॉडल की तुलना में क्या अपग्रेड लाएगा।

जान लें क्या हो सकते है फीचर्स?

हाल ही में मिली नई जानकारी के अनुसार, नथिंग फोन 2a प्लस में एक तेज प्रोसेसर होगा जो फोन को और भी तेजी से चलाएगा। इसके अलावा, इसमें 12GB तक की रैम दी जाएगी, जिससे फोन एक साथ कई काम भी आसानी से कर (nothing phone 2a plus features) पाएगा। 


अगर इसके कैमरे की बात करें तो फोन में दो 50 मेगापिक्सल के कैमरे (nothing phone 2a plus camera) होंगे, जिनसे आप शानदार तस्वीरें ले पाएंगे। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। बैटरी लाइफ को ध्यान में रखते हुए, फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो लंबे समय तक उपयोग के लिए पर्याप्त पावर प्रदान करेगी। 


इसके अलावा, फोन में एक रिफ्रेश रेट के साथ एक Live और इमर्सिव डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जो वीडियो देखने और गेम खेलने के अनुभव को बढ़ाएगा।


कंपनी ने किए थे ये प्रॉमिस

इस फोन को लेकर कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी थी कि आने वाला नथिंग फोन 2a प्लस मीडियाटेक डाइमेंशन 7350 चिपसेट Powered होगा, जिसमे 12GB तक रैम मिलेगी। रिपोर्ट के अनुसार, यह 8GB + 256GB और 12GB + 256GB रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में ब्लैक और ग्रे कलर में उपलब्ध (nothing phone 2a plus storage space) होगा।

जानिए कब होगा लॉन्च

हालांकि, ये सभी जानकारी अभी तक लीक के आधार पर हैं और आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। नथिंग फोन 2a प्लस (nothing phone 2a plus launch date) को 31 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, जिस दिन कंपनी सभी स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स (nothing phone 2a plus features) का खुलासा करेगी। तब तक, हम अटकलों और उत्सुकता के साथ इस लॉन्च का इंतजार कर सकते हैं।

अभी तक ये सारी जानकारी लीक हुई है, लेकिन कंपनी ने अभी तक फोन के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी है। देखना ये होगा कि लॉन्च के समय कंपनी और क्या खासियतें बताती है।