cheapest smart phone : Vivo ही नहीं Motorola ने भी मारी बाजी, लॉन्च किए पावरफुल Smartphones, कम कीमत में मिलेंगे एडवांस फीचर
![cheapest smart phone : Vivo ही नहीं Motorola ने भी मारी बाजी, लॉन्च किए पावरफुल Smartphones, कम कीमत में मिलेंगे एडवांस फीचर](https://trendingkhabartv.com/static/c1e/client/115072/uploaded/5d7fb9016f52a4ae547b9a0356e98cb0.jpg)
Trending khabar tv (ब्यूरो) : भारतीय मार्केट में सस्ते और कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोन (Smartphones Under 15K)की डिमांड लगातार बढ रही है। ऐसे में कुछ मोबाइल कंपनीयों ने अपनी कमर कस ली है। ग्राहको की डिमांड को पूरा करने के लिए Vivo से लेकर Motorola कंपनी ने अपने धमाकेदार फोन मार्केट में पेश कर दिए है। इन फोन को आप 15 हजार रुपये से भी कम में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं विस्तार से।
iQOO Z9x की कीमत
iQOO Z9x की कीमत के बारे में बात कि जाए तो इसकी शुरुआती कीमत(iQOO Z9x ke rate) 12,499 रुपये है। बता दें इस धांसू फोन को कंपनी ने मई के महीने में लॉन्च किया गया था ।यह स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट के साथ आपको खरीदने को मिल जाता है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन आपके लिए काफी बेस्ट साबित हो सकता है। इस स्मार्टफोन का Antutu स्कोर 5,52,168 है। यह फोन सोशल मीडिया और वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए उपयुक्त है, साथ ही इस फोन में शानदार बैटरी बैकअप का यूज किया गया है। बैटरी और कैमरे के लिए भी यह फोन काफी चर्चा में बना रहता है।
Vivo T3x के शानदार फीचर
वीवो का यह स्मार्टफोन फोन भी आप 15 हजार से भी कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कंपनी ने इस धमाकेदार फोन को अप्रैल में लॉन्च किया था। ग्राहक भी इस स्मार्टफोन को काफी पंसद करते हैं। यह एक शानदार डिवाइस है। Vivo T3x स्मार्टफोन 6 स्नैपड्रैगन और जेन 1 चिपसेट के साथ मिल जाता है। फोन की कीमत के बारे में बात की जाए तो इसकी शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन का Antutu स्कोर 5,49,494 है। यह फोन गेमिंग के भी काफी जाना जाता है। कम बजट में मिलने वाला ये फोन काफी बेस्ट हो सकता है। ऐसा ही नहीं ये फोन अपनी कीमत पर बढ़िया परफॉर्मेंस देता है। इसमें कई अनोखे (Vivo T3xv ke features) फीचर को भी ऐड किया गया है।
Moto G64 की बेहतर प्रोसेसिंग
मोटोरोला का G64 स्मार्टफोन पंसद करते हैं तो बता दें कि इस फोन की लॉन्चिंग अप्रैल के महीने में हुई थी। ऐसा ही नहीं ग्राहको ने भी इस फोन को खूब पंसद किया था। बजट में भी ये फोन किफायती है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 चिपसेट (Moto G64 ka cheap set )का यूज किया गया है। फोन का कैमरा कमाल का है। इस फोन का कैमरा बेहतर सेल्फी लेने में सक्षम है। इसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू हो जाती है। मतलब की कम कीमत में आपको इसमें कई जबरदस्त फीचर भी मिल रहे हैं। इस फोन का Antutu स्कोर 4,97,235 है। यह फोन फास्ट चार्जिंग स्र्पोट के साथ खरीदने को मिल जाता है। बेहतर प्रोसेसिंग की वजह से ये फोन काफी ग्राहकों की डिमांड में बना रहता है।