Movie prime

iPhone 16 ही नहीं एपल के दूसरे प्रोडक्ट्स पर  भी भारी छूट, यहां से उठाएं मौके का फायदा

iPhone 16 discount offer : आईफोन(Iphone 16 Series) यूजर्स की हुई मौज कंपनी अपने यूजर्स के लिए बंपर ऑफर लेकर आई है। ऐसे में अगर आप आईफोन के साथ एपल के दूसरे प्रोडक्ट्स खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इन पर आपको छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रही है। जिसके जरीए आप फोन के साथ ही एपल के प्रोडक्ट्स भी बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं खबर में।

 
iPhone 16 ही नहीं एपल के दूसरे प्रोडक्ट्स पर  भी भारी छूट, यहां से उठाएं मौके का फायदा

Trending khabar tv (ब्यूरो) : एपल कंपनी ने iPhone 16 से लेकर दूसरे प्रोडक्ट्स (discount on apple products)पर भारी छूट देने की घोषणा कर दी है। अगर आप फोन के साथ ही एपल के दूसरे प्रोडक्ट्स की खरीद करते हैं तो इस कंपनी आपको सब्सिडी का फायदा भी दे रही है। साथ ही इसे आप कम कीमत में भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं कंपनी कौन-कौन से एपल प्रोडक्ट्स पर भारी छूअ दे रही है। जानते हैं खबर के माध्यमे से विस्तार से।

 

आईफोन 16 प्रो मॉडल पर मिल रही सबसे ज्यादा छूट


आईफाने 16 पर कंपनी छप्परफाड़ डिस्काउंट (apple product discount)दे रही है। इसे आप बेहद कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। 4 जनवरी से अगले 4 दिनों तक आईफोन प्रो मॉडल्स पर लगभग 5,850 रुपये तक की छूट का दिया जाएगा।  यहां आईफोन 16 प्रो (Iphone 16 ki kemmat) लगभग 93,705 रुपये में बेचा जा रहा है।  और 16 प्रो मैक्स को आप लगभग 1.17 लाख रुपये में खरीद सकते है। मिलने वाले  डिस्काउंट के बाद इनकी कीमत में काफी कटौती हो जाती है।  आईफोन 16 सीरीज के अलावा यहां पुराने आईफोन मॉडल्स और कंपनी के दूसरे कुछ प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है।  यहां से इन्हे आप बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। बता दें कि पिछले साल भी ऐपल ने 4 दिन अपने प्रोडक्ट्स की कीमत में कटौती कर दी है। कम कीमत में इसमें आपको ढेरो फीचर को मजा मिल सकता है।  

Huawei पर भी मिल रहा डिस्काउंट

 

Huawei का प्रीमियम फोन Pura 70 Ultra (1TB) अब लगभग 1.06 लाख रुपये में मिल रहा है, प्रीमियम सेगमेंट में अपनी सेल बढ़ाने के लिए Huawei (Huawei  discount offer)भी अपने मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में इसकी कीमत में काफी कटौती होने के साथ ही ये आपको बेहद कम कीमत में खरीदने को मिल रहा है। कंपनी ने इसे  1.28 रुपये में लॉन्चि किया है।  इसी तरह कंपनी का फोल्डेबल फोन Mate X5 पर 19 प्रतिशत तक डिस्काउंट दे रही है। जिसके जरीए इसे आप  1.23 लाख रुपये की कीमत में  खरीद सकते हैं। कम कीमत में इसमें फीचर कमाल के मिल रहे है। 

स्मार्टफोन खरीदने पर सब्सिडी का फायदा  


चीनी की अर्थव्यवस्था इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रही है और अमेरिकी प्रतिबंध स्थिति को और खराब बना रहे हैं। इससे उबरने और घरेलू मांग बढ़ाने के लिए सरकार ने स्मार्टफोन, टैबलेट और स्मार्टवॉच आदि की खरीद पर सब्सिडी देने का ऐलान कर दिया है।  अभी तक चीन में कार और होम अप्लायंस पर सब्सिडी (subsidy)दी जाती थी।  अब  इसका दायरा बढाते हुए स्मार्टफोन आदि को भी इसमें शामिल कर लिया गया है। कुछ कंपनीयां अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री बढाने के लिए भी डिस्काउंट का सहारा लेती है।  

 


ऐपल प्रोडक्ट्स पर बंपर ऑफर 


कंपनी ऐपल चार दिनों तक अपने प्रोडक्ट्स पर बंपर ऑफर पेश कर रही है। यहां से आप एपल के प्रोडक्ट्स को बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं।  4 जनवरी से ऐपल के आईफोन और दूसरे प्रोडक्ट्स (discount on apple products) की कीमत लगभग 6,000 रुपये तक कम रहेगी। इसका फायदा चीन के ग्राहकों को मिलेगा. यहां ऐपल को Huawei से कड़ी टक्कर मिल रही है और चीनी कंपनी भी अपने कई स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दे रही है। बता दें, कि चीनी स्मार्टफोन मार्केट के प्रीमियम सेगमेंट में ऐपल सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसका फायदा भारतीय लोगोा को भी मिलने वाला है।