Movie prime

Honda ही नहीं Mahindra ने भी मारी बाजी, लॉन्च किए धमाकेदार इलेक्ट्रिक वाहन

3 Big EV Launches : हाल ही में अगर आप भी अगर आप भी कोई इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का मन बना चुके है और ऐसे में आपको इलेक्ट्रिक वाहन का चयन करने में दिक्कत हो रही है तो हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं। जल्द ही मार्केट में कई धमाकेदार इलेक्ट्रिक वाहन (honda first EV scooter) अपनी एंट्री करने वाले है। इन वाहानों के फीचर भी बेहद कमाल के है। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर की पूरी डिटेल।

 
Honda ही नहीं Mahindra ने भी मारी बाजी, लॉन्च किए धमाकेदार इलेक्ट्रिक वाहन

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  : देश में पेट्रोल डिजल की कीमतें तो मानो जैसे आसमान छू रही हो ऐसे में हर अब हर किसी के बस की बात नहीं रह गई है की वह पेट्रोल वाली गाड़ियों को खरीद सकें। ऐसे में हर युवा के पास इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का ही ऑप्शन होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए होंडा अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर(Mahindra EV 9e and BE 9e) लॉन्च करने जा रहा है तो दूसरी तरफ महिंद्रा ने भी अपनी कमर कस ली है। आइए हम आपको बताते हैं कि होंडा और महिंद्रा की कौन-कौन से मॉडल की इलेक्ट्रिक गाड़ियां मार्केट में लॉन्च होने जा रही है।

 

 

 

 

रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ Honda का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 

होंडा मोटरसाईकिल एंड स्कूटर इंडिया कंपनी अपने  पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवम्बर को  भारतीय बाजार में लॉन्च  करेगी। लॉन्चिंग  से पहले ही  कंपनी इसके कई टीजर को  जारी कर चुकी है। होंडा का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ कदम रखने वाला है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर  खास बात ये है कि नए स्कूटर को अब आपको चार्ज(Mahindra XEV 9e Charging Time) करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि कंपनी इसे रिमूवेबल बैटरी पैक (स्वैपेबल बैटरी) बैटरी के साथ मार्केट में उतारने वाली है।


मिलेंगे कई एडवांस फीचर


अब इसका फायदा ये होगा कि आपको स्कूटर को घर में चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्कूटर में लगी बैटरी पैक को चार्जिंग स्टेशन से बदल पायेंगे। ये फीचर्स ग्राहकों  को काफी पसंद आएगा। जानकारी  के मुताबिक होंडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.20 लाख रुपये तक की  हो सकती है। इतना  ही नहीं  सिंगल चार्ज  करने पर यह स्कूटर 100-110km तक  की रेंज ऑफर कर सकता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको कई एडवांस फीचर(Mahindra XEV 9e Specifications) भी देखने को मिलने वाले है। 

Mahindra की दो नई Electric SUV के शानदार फीचर

जानकारी के मुताबिक हम आपको बताने वाले हैं कि 27 नवंबर को महिंद्रा अपनी दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6e और XEV 9E को लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से ठीक पहले कपंनी ने दोनों मॉडलों के शानदार स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया है। नई महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी ब्रांड के मॉड्यूलर INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होंगी। इसमें एक कॉम्पैक्ट “थ्री-इन-वन पावरट्रेन” देखने को भी  मिलने वाला है। जिसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर, एक इन्वर्टर और एक ट्रांसमिशन रहेगा। कार में ग्राहकों की सेफ्टी के लिए कई एडवांस फीचर(Mahindra XEV 9e ke features) भी दिए गए है। इतना ही नहीं ये फीचर ग्राहकों को भी बेहद पंसद आएंगे।

 

 59kWh और 79kWh की दमदार बैटरी 


अब खास बात ये है कि दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियों में LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी पैक मिलने वाला है। कार में   59kWh और 79kWh की दमदार बैटरी(honda electric scooter ki battrey) भी  शामिल  की गई है।  कार में पावर आउटपुट की बात करें तो 231 bhp और 286 bhp के बीच होगा। दोनों बैटरी पैक 175kW DC तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे, जिससे महज 20 मिनट में 20 प्रतिशत  से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। दोनों गाड़ियों में 12.3-इंच की  स्क्रीन भी दि गई है। जो आपके ड्राइविंग करने के एक्सपीरियंस को  बेहतर बनाने में मदद करेंगी।