Movie prime

Amazon-Flipkart ही नहीं यहां भी मिल रहा इस स्मार्टफोन पर छप्परफाड़ डिस्कांउट, कम कीमत में ले आएं घर

iPhone 15 Pro Discount Offer : आप कम कीमत में अच्छे फीचर वाला स्मार्टफोन (iPhone 15 Pro)खरीदना चाहते हैं तो खुशखबरी हम आपके लिए ही लाए हैं। बता दें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म विजय सेल्स आपके लिए धमाकेदार ऑफर लेकर आया है। इस सेल से आप  iPhone 15 Pro  को कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। आइए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर के बारे में पूरी डिटेल। 

 
Amazon-Flipkart ही नहीं यहां भी मिल रहा इस स्मार्टफोन पर छप्परफाड़ डिस्कांउट, कम कीमत में ले आएं घर

Trending khabar tv (ब्यूरो) : क्या आप भी काफी समय से न्यू स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और ऐसे में आपका बजट कम है तो आपको अब टैंशन लेने की जरूरत नहीं हैं। हम  आपको बताने  जा रहे हैं कि विजय सेल्स ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। सेल से आप iPhone 15 Pro को कम कीमत (iPhone 15 Pro ki keemat)में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। इस फोन की खरीद पर आप हजारों रुपये तक की बचत कर सकते हैं। फोन में कई एडवांस फीचर भी आपको देखने को मिल जाएंगे। आइए जानते हैं विस्तार से फोन की पूरी जानकारी। 

 

 

 

 


iPhone 15 Pro पर छप्परफाड़  डिस्काउंट ऑफर


iPhone 15 Pro  को विजय सेल्स पर से इस वक्त 1,02,190 रुपये में खरीद सकते हैं। ऐसे में इस फोन की कीमत घट और भी ज्यादा कम हो जाती है।  कंपनी इस फोन की खरीद पर आपको  खास बैंक ऑफर(iPhone 15 Pro par discount offer) भी दे रही है।  HDFC Bank Credit/Debit Card EMI के जरिए फोन पर 4500 रुपये तक की छूट भी आपको देखने को मिल जाती है। आप फोन को कम कीमत में खरीद कर अपना बनाा सकते हैं।  


 

iPhone 15 Pro Dicount offer 

आईफोन को YES Bank Credit Card EMI के जरिए फोन पर 2500 रुपये तक की भारी  छूट  आपको मिल रही है। इस डिस्काउंट ऑफर के चलते फोन की कीमत 1 लाख रुपये से भी कम हो जाती है। यह भी  बता दें कि प्लेटफॉर्म पर अभी इस फोन पर कोई भी एक्सचेंज ऑफर  नहीं दिया जा रहा है।  लेकिन आप फोन को एक्सचेंज करने के लिए किसी और प्लेटफॉर्म का यूज कर सकते हैं।  मिलने वाला एक्सचेंज ऑफर आपको पूराने फोन की कंडिशन पर डिपेन्ड करता है। ऐसे में इसकी कीमत(iPhone 15 Pro par discount offer) घट कर और भी ज्यादा कम हो जाती है। 

iPhone 15 Pro के फीचर्स


iPhone 15 Pro को एयरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम से तैयार किया गया है, जिसमें बेहतर Durability के लिए टेक्सचर्ड मैट-ग्लास बैक और सिरेमिक शील्ड फ्रंट को भी शामिल किया गया  है। फोन में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले  भी आपको मिल रहा है। यह फोन प्रोमोशन टेक्नोलॉजी के साथ मिल जाता है। ऐसे में इस फोन को  120Hz तक का रिफ्रेश रेट मिल रहा है। डायनेमिक आइलैंड फीचर अलर्ट और लाइव नोटिफ़िकेशन ऑफर करता है, जबकि ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले लॉक स्क्रीन को इंटरेक्शन की आवश्यकता के बिना विज़िबल रखता है। फोन में आपको कई एडवांस (iPhone 15 pro ke features)फीचर भी देखने को मिल जाते हैं। यह फोन आपको पावरफुल प्रोसेसर के साथ खरीदने को मिल रहा है। इसमे आपको दमदार बैटरी भी मिल जाती है। 

फोन  में पावरफुल बैटरी


कम बजट में मिलने वाला iPhone 15 Pro  फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस फोन में प्रो-क्लास GPU के साथ फोन में A17 Pro चिप भी दिया गया है। जो इमर्सिव मोबाइल गेमिंग करने में मदद करता है। साथ ही इसमें आपको पूरे दिन चलने वाली पावरफुल बैटरी लाइफ मिलती है। एक बार चार्ज  करने पर इसकी बैटरी खतम होने का नाम ही नहीं लेती है। ऐसे में आप अपने जरूरी कामों को इस फोन के जरीए आसानी से पूरा कर सकते हैं। यह स्मार्टफोन  सात प्रो लेंस से लैस आपको मिल जाता  है। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा यूज  किया गया है। इस फोन का कैमरा हाई-रिजाल्यूशन फोटो लेने में सक्षम है। यह दूर से भी शार्प क्लोज-अप शॉट ले सकता है। iPhone 15 Pro पर एक्शन बटन साइलेंट मोड, कैमरा, वॉयस मेमो और अन्य फेवरेट फीचर्स भी आपको देखने को मिलने वाले हैं। यह कस्टमाइजेबल शॉर्टकट के रूप में काम करता है। यूजर अपनी पसंद के अनुसार इसे पर्सनलाइज्ड कर सकते हैं। मतलब की आपको इस फोन में कई शानदार फीचर(iPhone 15 pro ke features) भी देखने को मिल रहे हैं।