Nissan Magnite : इस धाकड़ कार पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, कम कीमत में फीचर भी जबरदस्त

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हाल ही में अगर आप न्यू कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये मौका आपके लिए बेहद अच्छा हो सकता है। बता दें कि इस महीने कंपनी Nissan Magnite धांसू कार पर छप्परफाड़ डिस्काउंट दे रही है। ऐसे में आप कार कम बजट में खरीद कर इसे अपना बना सकते हैं। इस कार में आप लोगों को कई जबरदस्त फीचर मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कार की पूरी डिटेल खबर के माध्यम से।
कार पर बंपर डिस्काउंट
इस महीने Magnite एसयूवी पर कंपनी पूरे 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट (Nisaan m agnate discount offe r ) का फायदा दे रही है। ऐसे में अगर आप इसे खरीने के बारे में मन बना रहे हैं तो आप अपनी काफी रकम बचा सकते हैं। कार की कीमत (top selling suv) के बारे में बात करते हैं तो कंपनी इस धकाड़ एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमत 6.12 लाख रुपये (best suv under 7 lakh in india) से शुरू होती है। इस गाड़ी के फीचर्स और इंजन बेहद दमदार है। जो आपको कम कीमत में खरीदने को मिल रहे हैं।
कार में मिलेगा ताकतवर इंजन
सेफ्टी के लिए इस मैग्नाइट में ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल डायनेमिक कंट्रोल और हाइड्रोलिक ब्रेक 6 एयरबैग्स, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, चाइल्ड सीट माउंट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, एंटी लॉक असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल किए गए है। गये हैं। इस कार में अपको इंजन के दो ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं। जिसमें 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.0L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। कम कीमत में इस कार में आपको कई जबरदस्त फीचर (nissaan magnate ke features) मिल सकते हैं। 20kmpl तक की माइलेज (nissaan magnate ki mailege) आपको नई मैग्नाइट ऑफ़र करती है। ये इंजन 6-स्पीड MT या CVT गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
Nissan Magnite के जबरदस्त फीचर
नई मैग्नाइट में सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया जा रहा है। Nissan Magnite अपने सेगमेंट की सबसे शानदार एसयूवी है । वहीं कार साथ नई Key भी मिल रही है। और यह ऑटो लॉक, अप्रोच अनलॉक और रिमोट स्टार्ट को एक्टिव करती है।निसान मैग्नाइट अपने सेगमेंट की सबसे अच्छी दिखने वाली एसयवी है। इस कार में जगह की कोई कमी देखने को नहीं मिल सकती है। इस गाड़ी में 5 लोग आसानी से बैठ कर सफर कर सकते हैं। कंपनी ने इस कार में 16-इंच के नये डिजाइन वाले अलॉय व्हील (Newly designed 16-inch alloy wheels) का यूज किया है। जिस कारण ये कार सिटी हाइवे पर जमकर दौड़ लगाती है। वहीं कार में मिलने वाले इंटीरियर की बात करें तो मैग्नाइट में 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अब नए ग्राफिक्स देखने को मिल सकते हैं।
इस कार से होगा मुकाबला
सेफ्टी के लिए इस कार में सिफ दो एयरबैग्स की सुविधा मिल सकती है। गाड़ी में स्पेस अच्छा मिल रहा है। मैग्नाइट में काफी अच्छी क्वालिटी और जबरदस्त लुक देखने को मिल सकता है। पंच की कीमत 6.13 लाख रुपये (nissaan magnate ka rate) से शुरू होती है। लेकिन इतना खराब होने बाद भी इस गाड़ी की बिक्री सबसे ज्यादा होती हैं। निसान मैग्नाइट का सीधा मुकाबला टाटा पंच (tata Punch ki keemat) से होने वाला है। कार का इंजन दमदार है। जो हर मौसम में बेहतरीन बना रहता है। इंजन की बात करें तो पंच में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 72.5PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क जनरेट है यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर में यह कार 20.09 Km की माइलेज ऑफर करती है। ऐसे में देखा जाए तो इस कार में आपको कई जबरदस्त फीचर मिल सकते हैं।