Next Gen Wagon R: मारूति कंपनी जल्द ही लॉन्च करने वाली धांसू कार, जबरदस्त फीचर से होगी लैस

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हाल ही में अगर आप नयी कार खरीदने (new car launching ) कि योजना कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है बता दें कि टाटा कंपनी जल्द ही अपनी नयी धांसू कार की लॉन्चिंग करने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इस कार में कई जबरदस्त फीचर मिल सकते हैं। रीर्पोट के अनुसार कंपनी आने वाली इस कार को हाइब्रिड और फ्लेक्स फ्यूल के साथ लॉन्च कर सकती है। कार में आप लोगों को जबरदस्त इंजन मिल सकता है। आइए जानते हैं कि कार की कीमत कितनी हो सकती है।
हाइब्रिड वैगन आर के फीचर
कंपनी इस कार को फ्लेक्स फ्यूल के साथ ही हाइब्रिड वर्जन में भी लेकर आ सकती है। जानकारी के अनुसार कार के फीचर (Features of Hybrid Wagon R) कमाल के हैं। नई Wagon R में नया धांसू इंजन देखने को मिल सकता है। हर मौसम मे कार का ये इंजन बेहतरीन काम करेंगा। माना जा रहा है इसके साथ ही इसमें Hybrid तकनीक को भी लाया जा सकता है। सुजुकी कंपनी इसे ने जापान में हाइब्रिड तकनीक के साथ पेश कर सकती है।
हाइब्रिड वैगन आर का इंजन
कार में आपको 0.66 लीटर की क्षमता का हाइब्रिड इंजन (Features of Hybrid Wagon R engine) लगा हुआ मिल सकता है। जिसे eCVT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने इस कार के डिजाइन को अपडेट कर इसे और भी बेहद खूबसूरत बना दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि नई Wagon R के नये अवतार को देखकर ग्राहक इसे तुरंत खरीदने का मन बना लेगा। बता दें कि आने वाली कार को ग्राहक कम बजट में खरीद सकते हैं।
इथेनॉल–पेट्रोल ईंधन
मारुति फ्लेक्स फ्यूल वैगन (ethanol-petrol fuel) आर को देश के स्थानीय स्तर पर तैयार किया गया है। इससे कच्चे तेलों के आयात में कमी आएगी और वहीं ग्रीन पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा। फ्लेक्स फ्यूल मॉडल किसी भी 20% (E20) और 85% (E85) इथेनॉल–पेट्रोल ईंधन से चलने में ये कार काफी सक्षम है।
जानें कब हो सकती हैं लॉन्च
यह भी जान लें कि नई वैगन आर को भारत में कब तक लॉन्च (Maruti Wagon R kb hogi launch) किया जा सकता है। इस बात की कोई जानकारी साझा नहीं हुई है। वहीं इस बात की पुष्टि की जा रही है कि कंपनी की तरफ से इसे इस साल मार्च के महीने में लॉन्च किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी इस साल मारुति सुज़ुकी पहली ईवी को मार्केट में पेश कर सकती है। इसके बाद ही कंपनी फ्लेक्स फ्यूल मॉडल को भी बाजार बिक्री के लिए उपलब्ध करवा सकती है। कुछ कंपनियों का कहना हैं कि आने वाले टाइम में ग्राहकों बायोगैस कार भी उपलब्ध करवाई जा सकती है।