Movie prime

new smart tv:इस टीवी पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट,जल्द उठाए मौके का फायदा 

Diwali Sale: अगर आप भी इस त्यौहारी सीजन पर न्यू स्मार्ट टीवी घर लाने के बारें में प्लान बना रहें तो  ये खबर आपके बहुत ही काम की है। आप भी इस दिवाली पर घर ले आए नया स्मार्ट टीवी जिस पर आपको मिल रहा है  धमाकेदार डिस्काउंट इस टीवी को आप फ्लिपकार्ट से बहुत ही कम कीमत में घर ले जा सकते हैं। आइए जानते है इस स्मार्ट टीवी  के शानदार फीचर के बारे में इस खबर के माध्यम से।
 
new smart tv:इस टीवी पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट,जल्द उठाए मौके का फायदा 
 

Trending khabar TV(ब्यूरो  :आज के समय में हर कोई त्यौहारो पर कुछ ना कुछ खरीदने के बारे में सोचता है। हम आपको बता दें की दिवाली के इस सीजन पर चल रही धमाकेदार सेल मे आपको अन्य समान के खरीदने के साथ- साथ फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल में आपको स्मार्ट टीवी भी खरीद सकते हैं। इस टीवी में आपको SonyLIV, ZEE5 जैसे अन्य ऐप्स भी देखने को मिल जाएगें।

फ्लिपकार्ट सेल में जानिए कीतनी है किमत

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल (Blaupunkt Smart tv diwali sale)में आपको स्मार्ट टीवी को Blaupunkt के टीवी से अपग्रेड करने का एक शानदार मौका दिया जा रहा है। 32-इंच की इस स्मार्ट टीवी की कीमत लगभग 10000 हजारस  से शुरू होती है। और 75-इंच QLED टीवी की कीमत 77,999 रपये तक जाती है। बीच के मॉडल्स जैसे 43-इंच LED स्मार्ट टीवी ₹16,999 और 55-इंच QLED टीवी 31,999 रूपये मे भी खरीद सकते हैं।

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में मिलेंगे ये ऑफर


फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में नो-कॉस्ट EMI, UPI ऑफ़र, और एक्सचेंज डील्स जैसी (Smart tv ke price) कई पेमेंट ऑप्शन भी दिए गए है। HDFC बैंक, SBI बैंक, ICICI बैंक, Axis बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक, और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों को क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर (Blaupunkt Smart tv Sale) डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके अलावा, SBI कार्ड पर पूरे सेल के दौरान 10 प्रतिशज इंस्टेंट डिस्काउंट भी  दिया जाएगा।

 जानिए स्मार्ट टीवी की क्या है खासियतें


Blaupunkt का QLED टीवी लाइनअप 4K अल्ट्रा एचडी रेजोल्यूशन के साथ HDR10+ तकनीक प्रदान करता है। जो चमकीले रंग और भी( Smart tv ke featurs ) ज्यादा साफ दिखाई देता है। इस टीवी का स्लिम, बेज़ल-फ्री डिज़ाइन एक इमर्सिव और मॉडर्न देखने को भी मिल जाएगें।  इन-बिल्ट गूगल टीवी से आप स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म और ऐप्स तक आसानी से पहुंच सकते हैं। वहीं DTS ट्रू सराउंड के साथ स्टीरियो बॉक्स स्पीकर्स शीर्ष स्तर की ऑडियो क्वालिटी का वादा करते हैं। जिससे आपको एक संपूर्ण होम थिएटर का अनुभव  मिलता है।