new QCI electric scooter lunch : होंडा ने लॉन्च किया तगड़े फीचर वाला धमाकेदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, मात्र इतने रुपये में करें बुक
new QCI electric scooter lunch : बढ़िया रेंज में इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda QC1)की खरीद करना चाहते हैं तो हम आपके लिए स्कूटर खरीदने का बेस्ट ऑप्शन लेकर आएं है। जिसे आप बेहद कम दाम में खरीद कर घर ला सकते हैं। बता दें कि कुछ लोगो ने तो इस धांसू स्कूटर की तो बुकिंग भी करानी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं स्कूटर की कीमत और इसमें आपको कौन से फीचर मिल रहे हैं।

Trending khabar TV (ब्यूरो) : होंडा कंपनी के टू-व्हीलर्स भारत में बेहद ज्यादा पंसद किए जाते हैं ऐसे में ग्राहकों को भी टू-व्हीलर्स डिमांड अक्सर रहती है। क्या आप भी डेली यूज के लिए होंडा का कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर (Honda QC1Price)खरीदना चाहते हैं तो ग्राहको की मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिया है। इसे आप मात्र 1000 रुपये की बुकिंग पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी ने इसमें कई एडवांस फीचर ऐड किए हैं। आइए जानते है इसकी डिटेल खबर में।
स्कूटर के प्राइस
कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2025 में होंडा ने अपना नया QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। वहीं इसकी कीमत के बारे में बात करते हैं तो बता दें कि कंपनी ने इस नए स्कूटर की कीमत 90,000 रुपए तय की है। इसमें आपको फीचर फीचर भी मिल रहे हैं। होंडा QC1 में आपको 5 कलर ऑप्शन देखने को मिल सकते है वहीं इसे आप अपनी पंसद अनुसार पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल नाइटस्टार ब्लैक, पियर सेरेनिटी ब्लू और मैट फोगी सिल्वर मेटैलिक रंगों(Honda QC1 ke coloures) में खरीद सकते है। कंपनी का ये नया QC1, होंडा का सबसे सस्ती कीमत में लॉन्च किया गया इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे आप एक बार चार्ज करते है तो ये आपको 80 किलोमीटर की दूरी तक का सफर करवाने में माहिर है। आप इसे बुकिंग्स के जरिए भी खरीद सकते हैं वहीं इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। आप इसे सिर्फ 1000 रुपए देकर बुक (Honda QC1 bookings)करवा सकते हैं। माना जा रहाा है कि इस स्कूटर की डिलीवरी इस साल फरवरी के महीने में शुरू कर दी जा सकती है।
होंडा QC1 में फीचर भी बढ़िया
होंडा ये स्कूटर ग्राहकों को भरभर के फ़ीचर्स ऑफर कर रहा है। इसमें इसमें आपको 2 राइडिंग मोड- इको और स्टैंडर्ड जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। कंपनी ने इसमें 5-इंच का LCD क्लस्टर, फुल एलईडी लाइटिंग, यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे एडवांस फ़ीचर्स (Honda QC1 ke features)की भी पेशकश की है। जो ग्राहकों को खूब पंसद आने वाले हैं। कंपनी का कहना हैं कि ये स्कूटर इस रेंज सैंगमेट में ग्राहाकों की पहली पंसद बनेंगा। इसके अलावा इसमें एक USB चार्जर दिया गया है। साथ ही इसमें ग्राहकों को 26-लीटर का स्टोरेज मिल जाएगा। इसमें इस स्कूटर में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक्स एब्जॉर्बर का यूज किया गया है। ब्रेकिंग के लिए ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है । मोबाइल या अन्य छोटे सामन रखने के लिए इसमें छोटे स्टोरेज के ऑप्शन भी दिए गए है।
होंडा QC1 में बैटरी और रेंज
होंडा के स्कूटर में आपको दमदार बैटरी (Honda QC1 ki battrey)मिल रही है। जो सिंगल चार्ज पर ग्राहको को जबरदस्त रेंज (Honda QC1 range)ऑफर करती है। इसमें आपको 1.5kWh का बैटरी पैक देखने को मिल सकता है। इसकी बैटरी फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर की रेंज ऑफर करने में सक्षम है। कम कीमत में इसमें आपको कई शानादार फीचर मिल सकते हैं। जो सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं। कंपनी ने इसे 90,000 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत(Honda QC1 ke rate) में इस स्कूटर को लॉन्च करके होंडा ने ग्राहकों गुड न्यूज दी हैं कंपनी का कहना हैं कि इसे ग्राहक अब आसानी से खरीद सकते हैं। यह 1.8kW BLDC मोटर से लैस है और टॉप स्पीड 50 किमी/घंटा है। इसकी बैटरी को 330-वॉट चार्जर से पूरी तरह चार्ज होने में 6 घंटे 50 मिनट का समय लगता है, जबकि 0-80% चार्ज होने में 4 घंटे और 30 मिनट का समय लगेगा।