new electric scooter : सिर्फ रुपये बुकिंग में ले आए ये धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola की मार्केट करेगा खराब

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : पेट्रोल- डीजल की कीमतों को बढ़ता देख हर कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर की ही खरीद करना पंसद कर रहा है। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर (ferrato defy 22) खरीदने का मन बना रहे हैं तो ओपीजी मोबिलिटी के फर्राटो डिफाई 22(ferrato defy 22 ke booking price)की और नजर डाल सकते हैं। इसमें आप लोगों को दमदार बैटरी पैक मिल रहा है। सिंगल चार्ज में ये स्कूटर जबरदस्त रेंज ऑफर करेंगा। कंपनी का कहना हैं कि ये स्कूटर Ola जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से भी कई गुना बेहतरीन है। आइए जानते हैं स्कूटर की कीमत (ferrato defy 22 ke price)और फीचर की जानकारी खबर के माध्यम से।
सिर्फ इतने रुपये में करें फर्राटो डिफाई 22 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग
कंपनी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने नए प्रोडक्ट्स पेश किये। इस समय बाजार में हर बजट के हिसाब से इलेक्ट्रिक स्कूटर के ऑप्शन उपलब्ध है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल चुन सकते हैं। ऑटो एक्सपो में इस बार नयी इलेक्ट्रिक EVs की भी पेशकश कि गई है। इसमें कंपनी का सबसे खास और नया इलेक्ट्रिक स्कूटर फर्राटो डिफाई 22 है। वहीं इस स्कूटर की अगर आप खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये आपको 99,999 (ferrato defy 22 ki keemat)रुपये की शुरूआती कीमत में खरीदने को मिल रहा है। वहीं आप इसे 499रुपये में इसे बुक करवा सकते हैं। जो सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक की रेंज (ferrato defy 22 ki range)ऑफर करती है।
सिंगल चार्ज में चलेगा 80km
फर्राटो डिफाई 22 को ओपीजी मोबिलिटी में IP67 रेटिंग मिली है। इसमें 2.2kWh एलएफपी दमदार बैटरी(ferrato defy 22 ki battrey) का यूज किया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर इतना शानदार हैं कि सिंगल चार्ज में 80 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 12 इंच के अलॉय व्हील मिल रहे हैं जो खराब रास्तों को आसानी से पार कर जाते हैं। इसमें कई तमाम फीचर भी आपको मिल रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Relationship : जब शादी के बाद नहीं मिलता ये स्पोर्ट तो गैरमर्द के करीब आ जाती हैं महिलाएं
वेदरप्रूफ चार्जर
वहीं आपको बता दें कि इस स्कूटर में IP65 रेटिंग वाला वेदरप्रूफ चार्जर भी मिल रहा है। अगर आप इसे बारिश में भी चार्ज करते हैं तो इसे चार्ज करने में भी आपको कोई परेशानी नही होगी। इस स्कूटर का डिजाइन(ferrato defy 22 ka digine) इतना जबरदस्त हैं कि ये आपको कॉम्पैक्ट और प्रीमियम फील देता है। माना जा रहा हैं कि ये स्कूटर ola इलेक्ट्रिक स्कूटर की मार्केट खराब करने वाला है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर में जबरदस्त फीचर्स
इसमें एलईडी लाइट्स और और IOT फीचर्स समेत बहुत कुछ मिल रहा है। इसमें बेहतर और असरदार ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर में कॉम्बी डिस्क ब्रेक सिस्टम का यूज किया गया है। वहीं हम तमाम फीचर की जानकारी लेते हैं तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है, इलेक्ट्रिक स्कूटर में जिसमें कई फीचर्स (ferrato defy 22 ke features)दिए गये हैं। जो राइडर को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। फर्राटो डिफाई 22 म्यूजिक सुनने की सुविधा भी दी गई है। ऐसे में राइडर सफर के दौरान म्यूजिक सुनने का आंनद ले सकते हैं। इसे आप अपने स्मार्टफोन से इसे भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें डुअल फुट बोर्ड लेवल भी दिया गया है। जिससे राइडर को स्कूटर चलाने में किसी भी प्रकार की कोई परेशाानी का सामना नहीं करना होगा।
डेली यूज के लिए है प्रफेक्ट
इलेक्ट्रिक स्कूटर (ferrato defy 22 ki seat)में राइडर की सुविधा के लिए कंफर्टेबल सीट दी गई है। ऐसे में सफर के दौरान उन्हें थकावट महसूस नहीं होगी। स्कूटर में फीचर की बात करते हैं तो इसमें आपको कई फीचर मिल जाते हैं वहीं आपको इसमें एलईडी लाइट्स और और IOT फीचर्स कई अनोखे फीचर(ferrato defy 22 sefty features) मिल रहे हैं। ऑवरआल देखा जाए तो ये स्कूटर आप लोगो के लिए बेस्ट हो सकता है। अगर आप इसे डेली यूज के लिए भी खरीदते हैं तो ये आपके लिए भरोदेमंद स्कूटर बन सकता है। इसमें आपको ओपीजी मोबिलिटी (okaya) का भरोसा भी मिलेगा।