new car lunching : बाजार में लॉन्च हुए नई Kia Seltos के धांसू वेरिएंट, जानिए कीमत से लेकर फीचर की डिटेल
new car lunch in india : कार कंपनी निर्माता ने भारतीय बाजार में नई Kia Seltos के तीन धाकड़ वेरिएंट्स लॉन्च (updated kia seltos launched in india) कर दिए है। ऐसे में आप नयी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये कार आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आइए जानते हैं कार की कीमत कितनी होगी। वहीं कंपनी ने इस कार के कौन-कौन से अवतार मार्केट में पेश किए है।

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : हाल ही में अगर आप न्यू कार लेने का मन बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। इस खबर के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने Kia Seltos के वेरिएंट्स HTE(O), HTK(O) और HTK+(O) को एडवांस फीचर्स को साथ मार्केट में उतार दिया है। माना जा रहा हैं कि कंपनी की ये कार शानदार लुक वाली है। आइए जानते हैं खबर में नए फीचर-लोडेड वेरिएंट्स की कीमत (2025 kia seltos price features) क्या है।
2025 में Kia Seltos के वेरिएंट्स
किआ सेल्टॉस का 2025 अपडेटेड मॉडल (new kia seltos upgrades) अब 24 वेरिएंट्स में बिक्री के में ग्राहाकों को खरीदने को मिलेगा। जिसमें स्मार्टस्ट्रीम 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर CRDi डीजल इंजन ऑप्शन दिए जाने वाले हैं। बता दें कि एसयूवी की एक्स शोरूम कीमतें 11.13 लाख से लेकर 20.50 लाख (किआ सेल्टॉस प्राइस) तक के बीच की होती है। जान लें कि कंपनी किआ ने इंडिया में अपनी लोकप्रिय एसयूवी सेल्टॉस का 2025 अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस नए मॉडल में 3 नए (2025 model kia seltos new features) फीचर-लोडेड वेरिएंट्स HTE(O), HTK(O) और HTK+(O) लॉन्च किए गए है। साथ ही इसमें कंपनी ने इसमें एडवांस नए फीचर्स को ऐड किया है।
कीमत और वेरिएंट
HTE (O):11.13 लाख रुपये
HTK(O) :12.99 लाख रुपये
HTK+(O) :14.39 लाख रुपये
Kia Seltos HTE(O) के प्राइस
किआ सेल्टॉस का नया HTE(O) वेरिएंट को आप कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। इसमें आपको कई जबरदस्त फीचर मिल सकते हैं। वहीं इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, एलईडी डीआरएल और एलईडी रियर कॉम्बी लैंप, इलुमिनेटेड पावर विंडो और कनेक्टेड टेल लैंप्स देखने को मिल रहे हैं कार की कीमत के बारे मे बात करते हैं तो इस कार को आप 11.13 लाख रुपये (Kia Seltos HTE(O) ka rate) में खरीद सकते हैं।
Kia Seltos HTK(O) की कीमत
वहीं अगर आप किआ सेल्टॉस के HTK(O) नए वेरिएंट को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी ने इस मॉडल की कीमत 12.99 लाख रुपये (Kia Seltos HTK(O) ka price) तय की है। इसमें फीचर की बता की जाए तो फीचर लॉडिड कार में आपको 16-इंच अलॉय व्हील्स, क्रूज कंट्रोल, इलुमिनेटेड पावर विंडो, साउंड सिंक के साथ मूड लैंप और स्मार्ट की मोशन सेंसर और पैनोरमिक सनरूफ, रूफ रेल और रियर वाइपर के साथ वॉशर और डीफॉगर, जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। इस कार का इंजन काफी दमदार है जो हर मौसम में बेहतरीन काम करता है।
Kia Seltos HTK+(O) के फीचर्स
अगर आपका बजट ठीक-ठाक है तो किआ सेल्टॉस के HTK+(O) वेरिएंट पर नजर डाल सकते हैं इस कार की लुक और परफोर्मेंस बेहद पंसद आ सकती है ये कार भी आप लोगों को भरभर के फीचर ऑफर कर रही है। इसमें आपको ऑटो फोल्ड आउटसाइड रियर व्यू मिरर्स, स्मार्ट की मोशन सेंसर, 17-इंच अलॉय व्हील्स, एलईडी हेडलैंप्स और टर्न सिग्नल एलईडी सीक्वेंस लाइट, एलईडी फॉग लैंप्स और ग्लॉसी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल जैसे फीचर्स (Kia Seltos HTK+(O) ke features) दिए जा रहे हैं। अगर आप इस कार की खरीद करते हैं तो आपको इस वेरिएंट पर 14.39 लाख रुपये (Kia Seltos HTK+(O) ki keemat) खर्च करने पड़ेंगे।
Kia Seltos 5 सीटर कार
वहीं अगर आप 5 सीटर कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप Kia की सेल्टॉस कार (Kia Seltos 5 seater car) के बारे में मन बना सकते हैं। वहीं आप आप हुंडई क्रेटा के बारे में विचार कर सकते हैं। इन कार में भी आपको फीचर मिल सकते हैं। आप जरूरत और बजट के अनुसार कार की खरीद कर सकते हैं।