Movie prime

New Car launch:  नवरात्रि पर लांच हो रही है ये 3 धाकड़ कार, खरीदने वालो की लगी लाइन 

October 2024 New Car launch: इस फेस्टिव सीजन नई कार लेने की प्लानिंग है तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है। आपको बात दें, इस नवरात्रि तीन जबरदस्त कार लांच (new car launch news) होने जा रही है। इन कारों के जबरदस्त फीचर्स के कारण मार्किट में पहले से ही चर्चा शुरू हो गयी है। आइए खबर में विस्तार से नजर डालते है इनकी कीमत ओर फीचर्स पर-
 
New Car launch:  नवरात्रि पर लांच हो रही है ये 3 धाकड़ कार, खरीदने वालो की लगी लाइन 

Trending Khabar tv (ब्यूरो)। बस कुछ ही दिनों में त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में अक्सर देखा जाता है की ज्यादातर लोग फेस्टिव सीजन में ही नहीं चीजे खरीदने की सोचते है। अगर आप भी इन दिनों एक नई कार खरीदने की प्लानिंग (best mileage cars) कर रहे हैं तो फिलहाल आपके पास सुनहरा मौका है  क्यूंकि अगले महीने नवरात्रि पर भारत में 3 नई जबरदस्त कारें लॉन्च होने जा रही हैं। दरअसल, इस फेस्टिव सीजन कार कम्पनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने (October 2024 car discount offer) की पूरी तैयारी में हैं। आइये जानते हैं लॉन्च होने वाले नए शानदार मॉडल्स के बारे में-

Nissan Magnite Facelift (cheapest Cars in India) 

अगले महीने नवरात्रि में निसान इंडिया अपनी कॉम्पैक्ट SUV Magnite Facelift को लॉन्च करने जा रही है। नए मॉडल में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। 4 अक्टूबर को Magnite Facelift से पर्दा उठेगा । लॉन्च से पहले इस नए मॉडल का टीजर (nissan car price) जारी किया है। फिलहाल यह एसयूवी 6 लाख रुपये के बजट में उपलब्ध है। यह एक एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी है। नए मॉडल के डिजाइन में नयापन देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें- Income Tax की धारा 80C है बहुत महत्वपूर्ण, टैक्स भरने वाले जान लें कैसे उठाएं इसका पूरा लाभ

विस्तार से बात करें तो इसके फ्रंट में नया बंपर और हेडलाइट्स देखने को मिलेंगी, साथ ही इसमें नई फ्रंट ग्रिल भी दी गई है। इतना ही नहीं इसके रियर में भी बंपर और टेल लाइट्स और अलॉय व्हील्स में बदलाव करने के बाद इसे नयापन देने की (best mileage cars) कोशिश की जा सकती है। इंटीरियर में भी बदलाव किए जा सकते हैं।

फिलहाल Magnite की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 11.27 लाख रुपये तक जाती है। लेकिन माना जा रहा है कि नए मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादा इसलिए हो सकती है क्योंकि इसमें नए फीचर्स को शामिल किया जायेगा। इसमें 1.0L का पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि मैन्युअल और CVT गियरबॉक्स से लैस होगा।

 

Kia all-new Carnival Limousine (Kia car under 10 lakhs) 

Kia अब भारत में ऑल-न्यू कार्निवल लिमोसिन को 3 अक्टूबर के दिन लॉन्च करने जा रही है। कार्निवल अब एक दम नए अवतार में आएगी। इसकी बुकिंग्स शुरू हो चुकी है।  बुकिंग राशि 2 लाख रुपये रखी गई है। यह एक लग्जरी एमपीवी (cheapest luxurious cars) है जो अपने कम्फर्ट और फीचर्स के लिए जानी जाती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, डुअल पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्ट पावर स्लाइडिंग डोर, 12.3 इंच कर्व्ड डिस्प्ले, 8 एयरबैग्स और Bose प्रीमियम सराउंड साउंड जैसे फीचर्स को शामिल किये जाएगा। किआ कार्निवल फेसलिफ्ट इस बार भी फैमिली और बिजनेस क्लास को टारगेट करेगी।


ये भी पढ़ें- Chanakya ki Neeti : ऐसी महिला से हो जाये शादी, तो स्वर्ग बन जाता है जीवन

Kia EV9 (cheapest SUV in india) 

ऑल-न्यू कार्निवल लिमोसिन के साथ ही Kia अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Kia EV9  को भी लॉन्च करेगी। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक कार 541km तक की रेंज ऑफर करेगी। 3 अक्टूबर को ही इसकी भी कीमत का खुलासा किया जाएगा।नई Kia EV9 में 99.8 kWh बैटरी पैक मिलेगा । यह 2 इलेक्ट्रिक मोटर 384 PS की पावर और 700 Nm का टॉर्क (Kia cars under 10 lakhs) जनरेट करेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कार 500 km तक की रेंज ऑफर कर सकती है। Kia EV9 की कीमत को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है लेकिन सोर्स के मुताबिक इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 80 लाख रुपये तक हो सकती है।