Movie prime

MOTOROLA razr 40 Ultra Discount Offer : मोटोरोला के फ्लिप फोन पर मिल रहा बंपर ऑफर, Flipkart Sale पर  मिस करोगे डील तो होगा फिल
 

MOTOROLA razr 40 Ultra Discount Offer : क्या आप अच्छे फीचर वाला फ्लिप फोन (Smartphone discount) खरीदने का विचार कर रहे हैं और ऐसे में आपका बजट बेहद कम हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। अब आप मोटोरोला कंपनी के तगड़े फीचर वाले फोन को मामूली सी कीमत में खरीद सकते हैं आइए जानते हैं विस्तार से। 
 
MOTOROLA razr 40 Ultra Discount Offer : मोटोरोला के फ्लिप फोन पर मिल रहा बंपर ऑफर, Flipkart Sale पर  मिस करोगे डील तो होगा फिल

Trending khabar TV (ब्यूरो) : मोटोरोला कंपनी का फ्लिप (Motorola flip phone price) फोन खरीदने  का प्लान कर रहे हैं और ऐसे में कम बजट के कारण आप फोन की खरीद नहीं कर पा रहे हैं। बता दें कि अब मोटोरोला का razr 40 Ultra फ्लिपकार्ट (Flipkart sale) पर बंपर डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा है। यहां से आप इस फोन को 65 हजार के डिस्काउंट के साथ कम कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। फोन में आपको एडवांस फीचर मिल सकते हैं। आइए जानते हैं फोन की पूरी डिटेल खबर में। 

MOTOROLA razr 40 Ultra की कीमत
नया फोन खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि इन दिनों फ्लिपकार्ट पर बचत डेज सेल (Flipkart Big Bachat Sale) चल रही है। सेल के दौरान कई स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट (MOTOROLA razr 40 Ultra Discount Offer) दिया जा रहा है। यहां से फोन की खरीद  करने पर आप काफी पैसों की बचत कर सकते है। सेल में आप रेगुलर फोन्स के साथ-साथ इस बार तो फ्लिप फोन की भारी छूट के साथ कम कीमत पर खरीद सकते हैं।  ऐसे में अगर आप भी काफी टाइम से एक फ्लिप फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये सुनहारा मौका है। फ्लिपकार्ट सेल के समय मोटोरोला का razr 40 Ultra पर छप्परफाड़ डिस्काउंट  दे रही है। कंपनी ने इस फोन को  1 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत पर लॉन्च किया गया था। लेकिन अब आप इसे  54,999 रुपये में खरीद सकते हैं। कम कीमत में इस फोन में आपको कई जबरदस्त फीचर मिल सकते हैं। फ्लिपकार्ट की डील (Motorola razr 40 Ultra deal) आपको मिस नहीं करनी चाहिए। 

MOTOROLA razr 40 Ultra की कीमत और  डिस्काउंट ऑफर
फ्लिपकार्ट की सेल में Razr 40 Ultra काफी कीमत में बेचा जा रहा है। मोटोरोला ने कुछ वक्त पहले ही इस धांसू फोन को लॉन्च किया था।  कंपनी ने इस डिवाइस को 1,19,999 रुपये में पेश किया था। लेकिन  अभी इसे आप  काफी कम प्राइस में खरीद सकते है। फ्लिपकार्ट की सेल से आप इस फोन को  बंपर डिस्काउंट (Motorola razr 40 Ultra discount) के साथ 54,999 रुपये में खरीद सकते हैं।  यानी फोन पर फ्लैट 65 हजार का डिस्काउंट और BOBCARD EMI  SBI Credit Card EMI के साथ 10 प्रतिशत तक की छूट की मिलने वाली छूट में इस फोन की कीमत और भी बेहद कम हो जाती है। ऐसे में आप इसे मामूली से दाम में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। बता दें कि इस फोन पर कोई एक्सचेंज ऑफर  नहीं दिया जा रहा है।  


MOTOROLA razr 40 Ultra मिल रहा बंपर ऑफर 
 आइए MOTOROLA razr 40 Ultra के फीचर्स (Moto Razr 40 Ultra spec) र भी एक नजर डालते है । बता दें कि कंपनी ने इस फोन को 2023 में इंडियन मार्केट में  लॉन्च  कर दिया था। कंपनी ने इस फ्लिप (Flip phone offer) डिवाइस में 6.9 इंच का LTPO AMOLED शानदार  डिस्प्ले दी है। जो कि ग्राहकों को बेहद पंसद आ सकती है।  मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा में स्लीक ग्लास बैक पैनल और एल्युमिनियम फ्रेम देखने को मिल सकता है। कंपनी ने इस फोन में कई शानदार फीचर दिए है। ये फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 13 बेस्ड पर काम करता है। फोन में आपको कम कीमत में  नया OS अपडेट भी प्रोवाइड करवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Supreme Court : प्राइवेट प्रोपर्टी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 9 जजों की बेंच ने कही महत्वपूर्ण बात

फोन का रैम कितना होगा
फोन का 12GB तक रैम है साथ ही इसमें  512GB तक का स्टोरेज मिल सकता है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट से लेस है। फोटोग्राफी करने के लिए इस फोन में बेहद शानदार कैमरा (Motorola ka camera) दिया है।  वहीं इसमें 12MP और 13MP सेंसर वाला डुअल-कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। जो की इस फोन में  सेल्फी और वीडियो कॉल करने के लिए दिया गया है। डेली यूज के लिए ये फोन आप लोगो के लिए काफी बेस्ट (Motorola Snapdragon 8+ Gen 1) ऑप्शन हो सकता है। देखा जाए तो कम कीमत पर ये फोन ग्राहकों को  बढ़िया-बढ़िया फीचर (Moto Razr 40 Ultra features) ऑफर कर रहा है।