Movie prime

Motorola ले लॉन्च किया तगड़ा स्मार्टफोन, किमत भी बेहद कम, Jio यूजर को भी  मिलेगा भारी डिस्काउंट

Motorola:  कम बजट में प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे फोन के बार में बताने जा रहे हैं। जिसे आप 7 हजार से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। फोन में इसे सेंगमेट में कंपनी आपको जबरदस्त कैमरा भी प्रोवाइड करवा रही है। आइए जानते हैं विस्तार से।
 
Motorola ले लॉन्च किया तगड़ा स्मार्टफोन, किमत भी बेहद कम, Jio यूजर को भी  मिलेगा भारी डिस्काउंट

Trending khabar TV (ब्यूरो) : आप फोटो ग्राफी करने के शौकिन  है और ऐसे में आप बेहतरीन कैमरा  फोन की तलाश  कर रहे हैं तो आपकी ये तलाश खत्म होने जा रही है। कंपनी मोटोरोला ले अपना सबसे कम कीमत (moto g05 smart phone)वाला स्मार्टफोन मोटो G05 को मार्केट में ग्राहको के लिए उपलब्ध करवा दिया है। इसमें आपको फीचर भी जबरदस्त मिल रहे हैं। साथ ही फोन में लॉन्ग लास्टिंग बैटरी भी आपको मिल रही है। आइए जानते हैं फोन की कीमत की जानकारी खबर में।

मोटो G05 स्मार्टफोन की कीमत 


मोटो G05 के इस स्मार्टफोन ब्रांड को आप 7000 हजार से भी कम कीमत (moto g05 smart phone ki keemat)में खरीद कर घर ले जा सकते हैं। कम कीमत मे इसमें आपको ढेरों फीचर मिल रहे हैं। फोन का कैमरा भी शानदार है। इस फोन में ग्राहकों को 50 MP कैमरा मिल जाएगा।  । जहां बाकी कंपनी इस प्राइस रेंज में बजट फोन प्रोवाइड करा रहीं हैं, वहीं Motorola ने अपने ने भी इस कीमत में फोन में प्रीमियम फीचर्स (moto g05 smart phone ke features)को ऐड किया है। कंपनी का कहना है कि फोन के लॉन्च होते ही ग्राहक भी इसे खूब पंसद करने वाले है। 


6.67 इंच के HD+ LCD डिस्प्ले 


मोटोरोला का यह बजट स्मार्टफोन 6.67 इंच के HD+ LCD डिस्प्ले के साथ आता है । ये फोन आपको दो कलर में खरीदने को मिल जाएगा। वहीं फोन के कलर की जानाकरीी लेते हैं तो इसमें  पहला कलर है- फॉरेस्ट ग्रीन और दूसरा कलर होगा- प्लम रेड। यह बड़ी डिस्प्ले, (moto g05 smart phone ki display)90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। ये फोन 1,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ ग्राहको को कम कीमत में मिल रहा है। ये फोन एडवांस फीचर को सपोर्ट करता है।

Jio यूजर्स को 449 वाला प्रीपेड प्लान का फायदा


कंपनी का कहना हैं कि इस फोन की खरीद करने वाले ग्राहाकों को  Jio यूजर्स को 449 वाला प्रीपेड प्लान भी फ्री में दिया जाएगा। और 2000 रुपये के कैशबैक भी मिल जाएगा। साथ ही फोन की खरीद करने वाले ग्राहकों को 3000 रुपए तक के एडिशनल लाभ इस फोन में दिए जाने वाले है। 

 

Moto G05 की लॉन्चिंग डेट 


Motorola ने अपने इस फोन को ग्लोबल मार्केट में पिछले साल दिसंबर में ही उतार दिया था। Moto G05 को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 4GB रैम + 64GB मैमोरी में लॉन्च किया गया है और इस फोन को 13 जनवरी को दिन के 12 बजे से लॉन्च (Moto G05 की लॉन्चिंग डेट)किया जा सकता हैं। कंपनी का कहना हैं कि इस फोन की लॉन्चिंग के बाद इसे ग्राहाको को Flipkart पर भी खरीदन के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा।