MG Windsor EV या Mahindra XUV400 EV जानिए इन में से कौनसी है बेस्ट
इन दिनों मार्किट में Electric गाड़ियों का पूरा बोलबाला है और ग्राहक धड़ल्ले से इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीद रहे हैं | इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियां भी आये दिन नई से नई EV लॉन्च कर रही है | हाल ही में दो और EV लॉन्च हुई है MG Windsor EV और Mahindra XUV400 EV , आइये जानते हैं इन दोनों गाड़ियों में से कौनसी गाडी है बेस्ट और पैसा वसूल
Trending Khabar TV, Delhi : इलेक्ट्रिक मार्किट देश में अभी बहुत शुरूआती स्टेज पर है | आज हर एक कम्पनी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनने में लगी हुई है और यही कारण है की आज हर कम्पनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर रही है | MG मोटर ने भी हाल ही में अपनी एक दमदार EV MG Windsor को मार्किट में उतारा है | लॉन्च होते ही ये गाडी ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है | इससे पहले ही महिंद्रा की XUV 400 इलेक्ट्रिक कार मार्किट में मौजूद है | अब ग्राहक इन दोनों गाड़ियों को लेकर कन्फ्यूज़ है की कौनसी गाडी लेनी चाहिए | आज हम इन दोनों गाड़ियों का कम्पेरिज़न करने वाले हैं |
Maruti, Tata समेत कई कंपनियां दे रही गजब का ऑफर, मिल रहा 3 लाख रूपये तक का बंपर डिस्काउंट
बैटरी कपैसिटी
सबसे पहले बात करते है Mahindra XUV400 इलेक्ट्रिक कार की | इसमें आपको दो बैटरी पैक का ऑप्शन मिल जाता है. इसकी पहली बैटरी की बात करें तो ये 34.5 Kwh की है और वहीं दूसरी बैटरी की क्षमता 39.4 kwh की है. जानकारी के अनुसार XUV400 में आपको ज्यादा पावरफुल मोटर देखने को मिल जाती है जिससे ग्राहकों को ड्राइविंग में कोई ज्यादा परेशानी नहीं आती है. अगर बात की जाए रेंज की तो जहां एक तरफ विंडसर 331 किलोमीटर की रेंज देती है, वहीं XUV 400 की रेंज 375 किलोमीटर (34.5 Kwh) है. वहीं 456 किलोमीटर की रेंज (39.4 kwh) बैटरी के साथ है.
मिलते है ये फीचर
फीचर की बात करें तो MG Windsor में 50 kW DC फास्ट चार्जिंग मिल जाती है जो 55 मिनट में ही 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है | इस गाडी में 604 लीटर का बूट स्पेस भी मिलता है | इसके साथ ही इस गाडी में 15.6 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9-स्पीकर इंफिनिटी ऑडियो सिस्टम, 6 एयरबैग्स, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल होल्ड असिस्ट, और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स आदि मिल जाता है.
वहीं दूसरी तरफ अगर बात करें Mahindra XUV400 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की तो इसमें ग्राहकों को 50 kW DC फास्ट चार्जिंग मिलता है जिससे ये गाड़ी 50 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है | इसमें Windsor के मुकाबले छोटी स्क्रीन मिलती है जिसका साइज 10 इंच का है | इसके साथ इस गाडी में Adrenox कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जिसमें 55+ फीचर्स, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, और Alexa इंटिग्रेशन शामिल हैं. इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, हिल होल्ड असिस्ट, और रिवर्स पार्किंग कैमरा भी मिलता है.
Maruti, Tata समेत कई कंपनियां दे रही गजब का ऑफर, मिल रहा 3 लाख रूपये तक का बंपर डिस्काउंट
क्या है दोनों की कीमत
दोनों की कीमत की बात करें तो MG Windsor आपको 10 लाख एक्स शोरूम की कीमत में मिल जाएगी जो इसका स्टार्टिंग प्राइज है और इसके बाद महिंद्रा XUV400 की शुरूआती कीमत 15 लाख रूपए से है |
इन दोनों गाड़ियों के बारे में हमने आपको विस्तार से बता दिया है | अब कौनसी गाडी आपके बजट के हिसाब से आपको फिट बैठेगी, किस तरहके फीचर आपको चाहिए, ये आपके ऊपर निर्भर है |
.