Movie prime

Maruti की ये नई एसयूवी सीएनजी वर्जन में हुई लॉन्च, मिलेगी 33km की माइलेज, बस इतनी है कीमत
 

New Swift CNG:मारूति सुजुकी कंपनी की गाड़ियां पहले से ही भारतीय बाजारों में काफी लोकप्रिय है। इस कंपनी की गाड़ियों को लोग खूब पसंद करते हैं ऐसे में आपको बता दें कि देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आखिरकार अपनी नई एसयूवी Maruti Swift CNG को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।
 
 
Maruti की ये नई एसयूवी सीएनजी वर्जन में हुई लॉन्च, मिलेगी 33km की माइलेज, बस इतनी है कीमत

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Maruti Swift CNG एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। इसमें आपको कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।Maruti Swift CNG में  (Maruti Suzuki New Swift CNG) आपको 33km की माइलेज मिलेगी। अब यह सबसे ज्यादामाइलेज देने वाली हैचबैक कर भी बन चुकी है। आइए विस्तार से जानते हैं इस कार के बारे में खबर के माध्यम से।

 


मिलेगी धांसू माइलेज और पावरफूल इंजन


बता दें कि मारूति की इस कार मारुति सुजुकी Swift CNG में Z-series Dual VVT  इंजन दिया है। यह एसयूवी 1।2 लीटर का इंजन CNG मोड में 69।75 PS  की पावर और 101।8 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मै(Maruti Swift CNG Mileage)न्युअल गियरबॉक्स से लैस है। ये वही इंजन है जो स्विफ्ट पेट्रोल को पावर देता है।  इसका इंजनइ हर ड्राइविंग कंडिशन में बेहतरीन परफार्मेंस देता है।

इतनी है कीमत


अगर आप भी मारूति की यह एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इसकी कीमत  8।19 लाख रुपये से शुरू होती है। इस एसयूवी की लंबाई 3860mm, उंचाई 1520mm और चौड़ाई 1735mm है। मारूति की इस एसयूवी में आपको कई (Maruti Swift CNG ki kimat)एडवांस फीचर्स भाी देखने को मिलेंगे। इस नई स्विफ्ट में सेफ्टी के लिए सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, ESC, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स लगे हैं।


स्विफ्ट CNG के फीचर्स 


अगर बात करें इस नई स्विफ्ट CNG के फीचर्स की तो इसमें आल न्यू ब्लैक इंटीरियर दिया गया है जो यूथ को टारगेट करता है। इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 60:40 स्प्लिट सीटें, रियर AC वेंट, वायरलैस चार्जर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट(Maruti Swift CNG Price) कंट्रोल, और सुजुकी कनेक्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको इसमें स्पेस की कमी देखने को नहीं मिलेगी।स्विफ्ट में अभी भी सिंगल CNG टैंक दिया है जिसकी वजह से बूट में स्पेस की दिक्कत अभी भी देखने को मिलेगी।ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने इसका CNG लॉन्च कर ही दिया