Maruti Swift धमाकेदार कार में मिलेंगे कई एडवांस्ड फीचर्स, जानिए डिटेल
Maruti Suzuki Swift : न्यू कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके बेहद काम की हो सकती है। जल्द ही मारुति सुजुकी कंपनी अपनी धाकड़ कार(Maruti Suzuki Swift launch in india) की लॉचिंग करने की तैयारी कर रही है। यह कार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ पेश कि जा सकती है। इस कार का इंजन काफी ताकतवर है। आइए जानते हैं कार की डिटेल खबर में।

Trending khabar TV (ब्यूरो) : कार निर्माता मारुति सुजुकी कंपनी मारुति स्विफ्ट को कई जारेदार फीचर्स (Maruti Suzuki swift ke features)के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसमें आपको दमदार इंजन के साथ डिजाइन भी जबरदस्त मिल सकता है। क्या आप इस कार की खरीद करने का प्लान कर रहे हैं तो ये कार आपके लिए काफी कामगार साबित हो सकती है। आइए जानते हैं कि आप इस कार को कितनी कीमत (Maruti Suzuki swift ki keemat)पर खरीद कर अपना बना सकते हैं।
मारुति सुजुकी का डिजाइन
मारुति सुजुकी Delhi-NCR के पास-पास स्विफ्ट हाइब्रिड को टेस्ट के दौरान देखा गया है। इस कार में का लुक और डिजाइन (Maruti Suzuki swift ka degine)काफी कमाल का है। कंपनी इस कार को ब्लैक शेड में लॉन्च कर सकती है। इस मॉडल में फ्रंट ग्रिल पर एक रडार मॉड्यूल देखने को मिल सकता है। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम सेटअप अच्छा दिया गया है। कार की लुक और डिजाइन काफी जबरदस्त है। जो स्पेक मौजूदा मॉडल जैसे ही होने वाले हैं। कार में इंजन दमदार है।
स्विफ्ट में हाइब्रिड इंजन
इस इंजन में माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक को शामिल किया जाएगा। मारुति सुजुकी स्विफ्ट के हाइब्रिड मॉडल में 1.2-लीटर Z12E इंजन लगा हुआ है। इस कार के इंजन में CVT गियरबॉक्स दिया जा सकता है। कार की माइलेज भी बेहद जबरदस्त है। सिटी और हाइवे पर ये कार जमकर दौड़ लगाती नजर आती है। यह हाइब्रिड तकनीक इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर (ISG) मोटर की मदद से फ्यूल की खपत कम होगी। इससे माइलेज (Maruti Suzuki swift ki mailege)में काफी सुधार होता है। भारतीय में स्विफ्ट के पेट्रोल मॉडल की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) (Maruti Suzuki swift ke price)है।
स्विफ्ट में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
कंपनी का कहना है कि इस कार के इंजन (Maruti Suzuki swift ka engine)में ग्राहकों को कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। स्विफ्ट हाइब्रिड ब्लैक एलिमेंट्स के साथ लॉन्च कि जाने वाली है। इस कार में थोड़ा स्पोर्टी फ्रंट और रियर बंपर देखने को मिल सकता है। कार के सामने वाले बंपर पर भी निचले हिस्से में सिल्वर फिनिश देखने को मिल सकती है। इसमें ग्लोबल स्विफ्ट के समान ही अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं कार में आपको और बेहद सारे फीचर भी मिल सकते हैं। कार में सेफ्टी फीचर्स (Maruti Suzuki swift ke features)को लेकर जानकारी लेते हैं तो नई स्विफ्ट में ADAS की सुविधा भी मिल रही है। वहीं कार में इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और हीटेड सीट्स की सुविधा आपको देखने को मिलने वाली है। कंपनी का कहना हैं कि इस कार की कीमत नई स्विफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा की जा सकती है। ऐसे में अगर आपका बजट ठीक ठाक है तो आप इस कार की खरीद कर हाई परफॉरमेंस कार के सपने का पूरा कर सकते हैं।