Movie prime

Maruti Swift पर आया हेवी डिस्काउंट, जानें कितनी कीमत पर मिल रहा दमदार इंजन

Maruti Swift Discount : मारूति सुजुकी कंपनी अपनी  मारुति स्विफ्ट MY2024 inventory पर तगडा ऑफर पेश कर रही हैं। अगर आप इस कार (Maruti Swift) को खरीद कर अपना बनाना चाहते हैं तो इस समय ये कार आपको दमदार इंजन के साथ कम बजट में खरीद को मिल सकती है। ये कार प्रीमियम फीचर से लैस है। आइए जानते हैं कार की पूरी डिटेल खबर में।
 
Maruti Swift पर आया हेवी डिस्काउंट, जानें कितनी कीमत पर मिल रहा दमदार इंजन

Trending khabar TV (ब्यूरो) : अगर आप फरवरी के महीने में मारूति स्विफ्ट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो कंपनी इस महीने में आपको इसे 60 हजार के डिस्काउंट के साथ  मामूली से दाम में खरीदने का मौका दे रही है। देश की जानी मानी कंपनी मारूति सुजुकी अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए हेवी डिस्काउंट (Maruti Swift Discount) का सहारा ले रही है। कंपनी इस कार में ग्राहकों को खूब सारे फीचर ऑफर करवा रही है। वहीं आपको बता दें कि ग्राहक भी इस कंपनी की कारों को बेहद पंसद करता है। आइए जानते हैं खबर में। 

Swift पर आया बंपर डिस्काउंट
जानाकरी के मुताबिक कंपनी स्विफ्ट MY2024 inventory पर 50,000 और MY2025 स्टॉक पर 60,000 रूपये तक का डिस्काउंट (Maruti Swift discount offer) पेश कर रही है। ऐसे  में आप इस कार को कम बजट में खरीद कर अपना बना सकते हैं। कंपनी के पास अभी अपने पिछले साल की कुछ यूनिट्स बची हुई हैं। मारुति सुजुकी स्विफ्ट आपको दो ऑप्शन पेट्रोल और CNG  में मिल जाएगी। यह भी जान लें कि मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट की एक्स शो रूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.65 लाख ( new Swift ki keemat) रुपये से शुरू हो जाती है। ये कार आपको  6 वेरिएंट के ऑप्शन में मिल जाती है। इसमें आपको   LXi, VXi, VXi (O), ZXi, ZXi+ और ZXi+ Dual Tone सभी वेरिएंट काफी पंसद आ सकते हैं। ये कार आपको दमदार इंजन में मिल सकती है।

कार  की माइलेज कितनी होगी
नई स्विफ्ट का इंजन  5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस है।  इसमें 1.2L  का Z सीरीज का पेट्रोल इंजन (Maruti Swift ka engine) देखने को मिलेगा। ये इंजन 82 hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क पैदा करता है। हर मौसम में इस  कार का इंजन (What will be the mileage of the car) बेहतरीन बना रहता है।  यह कार   हर तरह की ड्राइविंग कंडीशन में बेहतरीन बनी प्रदर्शन करती है।  इस कार को आप CNG के ऑप्शन में खरीद सकते है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल से बेस्ट मॉडल का चयन कर इसे अपना बना सकते हैं।


एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम  
कार की लंबाई 3860mm है वही ये कार आपको  1520mm की उंचाई  और 1735mm की चौड़ाई (Maruti Swift ke sefty features) में मिल रही है। कार की बॉडी सॉलिड है। पेट्रोल मॉडल में मिलेने वाले सभी फीचर (Maruti Swift ke features) आपको  CNG स्विफ्ट में भी मिलेंगे। नई स्विफ्ट  में सेफ्टी के लिए सभी वेरिएंट में आपको 6 एयरबैग्स की सुविधा मिलेगी। कार में हिल होल्ड कंट्रोल, ESC, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम  3 पॉइंट सीट बेल्ट, के साथ EBD जैसे फीचर्स दिए गए है। कार में आपको काफी जगह मिल रही है। परीवार के 5 लोग इस कार में आसानी से एक साथ सफर कर सकते हैं। डेली यूज के लिए ये कार एक दम बेस्ट कार है।