Movie prime

Maruti Suzuki Ertiga : इस 7 सीटर कार ने मचाई मार्केट में धूम, बिक्री में चल रही टॉप, कीमत भी कम

Best Selling Car :  हमारे देश में कारों की सेल दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है। इसी बीच Maruti Suzuki की  कंपनी ने अपनी  धाकड़   7 seater Car मार्केट में लॉन्च की है। ऐसा ही नही ये शानदार कार लोगो को खूब पंसद भी आ रही है। आपको बता दें की इस कार की बढ़ती  हुई मांग के साथ-साथ कीमत भी  कम हो गई है। आइए जानते हैं इस कार के फीचर के बारे में इस खबर के माध्यम से।

 
Maruti Suzuki Ertiga : इस 7 सीटर कार ने मचाई मार्केट में धूम, बिक्री में चल रही टॉप, कीमत भी कम


Trending khabar TV(ब्यूरो) : मारुति सुजुकी की कंपनी भारत की टॉप कंपनियों में से सबसे एक है। जो लगातार   बिक्री के( Maruti Suzuki Ertiga price) मामले में कई कंपनियों को  पीछे छोड़ती आ  रही है। इस नामी कंपनी ने   टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, किआ कारेन्स और रेनो जैसी कई कारों को पीछे छोड़ दिया है। इस शानदार  7 seater Car में आपको कई फीचर भी देखने को मिलेंगे। 

 

  
टॉप पर मारुति सुजुकी Ertiga


Maruti Ertiga की पिछले महीने (सितम्बर 2024) में 17,441 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल सितम्बर महीने में ही कंपनी ने इसकी 13,528 यूनिट्स की बिक्री की। पिछले साल के मुकाबले इस साल में इस कार को लागो ने   काफी खरीदा है।  इसी साल अगस्त में कंपनी में Ertiga की 18,580 यूनिट्स की बिक्री की बिक्री हुई है।  इस शानदार  कार ने   इनोवा, बोलोरो, किआ कारेन्स , (Maruti Suzuki Ertiga No.1)रेनो ट्राइबर, हुंडई क्रेटा और महिंद्रा स्कार्पियो को भी पीछे छोड़ दिया है।

 

पिछले महीने में बिक्री  


 इस कार की बिक्री  पिछले महीने 15,902 यूनिट्स  से हुई है  जबकि स्कार्पियो की 14,438 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस बार यूटिलिटी सेगमेंट में Ertiga ने बिक्री के मामले में बाजी मारी है। इस 7 सीटर कार  की बिक्री के मामले में   Carens और Renault Triber कार की बिक्री बहुत कम हुई है।  यह कार मारूती कार के मुकाबले कमजोर साबित हुई हैं।

6 महीने में Ertiga सबसे ज्यादा ब्रिकी


 पिछले 6 महीनों मे इस कार  को ग्राहको ने बहुत खरीदा है।  Ertiga की इस कार की  95,061 यूनिट्स से बिक्री हुई है। ऐसे में एक बार इस गाड़ी ने टोयोटा इनोवा जैसी कारो को भी पछाड़ा है। इस दौरान इनोवा की कुल 51,751 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि महिंद्रा बोलेरो  कार की 46,532 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं Kia Carens की बिक्री भी बहुत अच्छी नहीं रही है। पिछले 6 महीने में इस गाड़ी की 33,575 यूनिट्स की बिक्री हुई है।

Maruti Ertiga: की कीमत 


 इस शानदार कार के इंजन के बारे में  बात करें तो मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन आपको मिलेगा। जो 102 bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में आपको   एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिल जाएगा ।  इसमें CNG  का भी ऑप्शन मिलता है।  ये कार आपको पेट्रोल मोड पर  20.51kmpl की माइलेज देती है। जबकि CNG पर 26 km/kg की माइलेज देती है।  इस अर्टिगा कार (Maruti Suzuki Ertiga discount ) की कीमत  लगभग 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है।

अर्टिगा के सेफ्टी और फीचर्स 


मारुति अर्टिगा के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो  इस कार में अपाको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलेगा। EBD, ड्यूल एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, सीट बेल्ट प्री-टेंशनर, लोड लिमिटर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। लेकिन यह कार आपकी फैमली के लिए बिलकुल भी सेफ नहीं है। हाल ही में हुए ग्लोबल एनकैप टेस्ट में अर्टिगा को सिर्फ एक-स्टार रेटिंग मिली है।इस  कार में आपको  अर्टिगा को एडल्ट सेफ्टी   के लिए 1 स्टार और  बच्चो की सेफ्टी के(Maruti Ertiga safety) लिए 2 स्टार की रेटिंग  भी दी गई है। ये क्रैश टेस्ट सेफर कार्स फॉर अफ्रीका कैंपेन के तहत किया गया।