Movie prime

Maruti Suzuki Eeco Discount : मारुति सुजुकी की धमाकेदार कार पर आया बंपर डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ सीमित समय तक

Maruti Suzuki Eeco Discount : मारुति सुजुकी ईको 7 सीटर कार खरीदने को (7 seater Eeco)प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। बता दें कंपनी ने इस कार की कीमत में काफी कटौती कर दी  है। ऐसे में आप इस कार को मामूली सी कीमत में खरीद सकते है। इसमें आपको कई जबरदस्त फीचर मिल रहे हैं। कार का इंजन भी ताकतवर है। आइए जानते हैं विस्तार से। 

 
Maruti Suzuki Eeco Discount : मारुति सुजुकी की धमाकेदार कार पर आया बंपर डिस्काउंट, ऑफर सिर्फ सीमित समय तक

Trending khabar TV (ब्यूरो) : भारतीय बाजार में 7 सीटर की डिमांड दिनो दिन तेजी से ग्रोथ कर रही है। लेकिन इन कारों की कीमत देख हर कोई इस कार की खरीद आसानी से नहीं कर पाता है।  ऐसे में क्या आप भी 7 सीटर कार को खरीदने का सपना देख रहे हैं तो आपको बता दें कि कंपनी इस महीने इस कार (Eeco new car)पर आपको छप्परफाड़ डिस्काउंट के साथ खरीदने को मौका दे रही है। वहीं आपको इस  कार की खरीद करने पर वारंटी भी दी जा रही है। आइए जानते हैं कि आप इस कार को कीतनी किमत पर खरीद कर अपना बना सकते हैं।

Maruti Suzuki Eeco Discount

मारुति सुजुकी कंपनी जानी मानी कंपनियों में से एक है। ये कंपनी अपनी किफायती कारों के नाम से जानी जाती है। राइडर को भी इस कंपनी की कारों की खूब डिमांड रहती है। अगर आप इस कंपनी की कोई कार खरीदने को मन बना रहे हैं तो अब आप कार कम कीमत (Eeco Rs 38100 discount)पर खरीद सकते हैं। आप इन कारों को डेली यूज के साथ ही ऑफिस आने जाने में भी आसानी से यूज में ला सकते हैं।  कंपनी के पास अब Eeco 5/7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस गाड़ी की कीमत 5.32 लाख रुपये से शुरू होती है। अगर आप कार की खरीद करते हैं तो आप कार को पूरे 38100 रुपये तक के डिस्काउंट के साथ मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं। वहीं कंपनी आपको इस पर  3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी दे रही है। यह भी जान लें कि आप इस कार पर मिलने वाला ऑफर सिर्फ 31 जनवरी तक ही उठा सकते हैं।  

बिक्री में बढ़िया प्रदर्शन


ईको की कार हर कोई बेहद पंसद करता हैं ऐसे में ग्राहक भी इस कार की खूब खरीद करते हैं। जिस कारण कंपनी ने कारों की बिक्री में तेजी से ग्रोथ पकड़ी हुई है। इस महीन में भी इस कार की बिक्री काफी तेजी से हुई है। वही इस कार ने पिछले महीने (दिसंबर 2024) में एक बार 10 हजार का (7 seater Eeco ki bikkari)आंकड़ा पर लिया है। ईको की 11,678 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल कंपनी ने इस कार की 10,034 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं इसी साल April-December (FY 2024-25) के दौरान Eeco ने 102,520 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पर लिया। जानकारी  के मुताबिक कंपनी जल्द ही इस कार का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर सकती है। 

Maruti Eeco का दमदार इंजन

Maruti Eeco में 1200cc का पेट्रोल इंजन ( Eeco 7 seater ka engine)लगा है। जो बेहतर  परफॉरमेंस के लिए 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क पैदा करता है। हर मौसम में इसका इंजन बेहतर प्रदर्शन करता है। इस कार का  इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस आपको मिल रहा  है। बता दें कि अभी तक इसमें AMT की सुविधा नहीं दी जा रही है। ये कार आपको CNG के ऑप्शन में खरीदने को मिल रही है। कंपनी ने इस कार में कई बढ़िया फीचर प्रोवाइड किए है। पेट्रोल मोड पर ईको 20 kmpl की माइलेज (Eeco 7 seater ki mailege)ऑफर कर रही है। वहीं इसकी मोड में माइलेज की बात करते हैं ये  कार 27 km/kg की माइलेज CNG मोड पर ऑफर कर रही है।  

मारुति सुजुकी ईको के जबरदस्त फीचर्स
मारुति सुजुकी ईको आप लोगो को भरभर के झोला सेफ्टी फीचर ऑफर(Eeco 7 seater ke safty features) कर रही है। इसमें आपको लोगो  को  ड्यूल एयरबैग्स की सुविधा  दी जा रही है। वहीं इसमें आपको एंटी लॉक ब्रेकिग सिस्टम के साथ EBD  और 3 पॉइंट सीट बेल्ट की सुविधा भी दी जा रही है। डेली यूज के लिए ये कार एक दम परफेक्ट है। लंबी दूरी के सफर में इस कार  का असानी से ले जाया सकता है। कार में आपको जगह (Eeco 7 seater ka spases)की भी  कोई कमी देखने को नही मिलने वाली है। कंपनी इस कार में आप लोगो को  13 वेरिएंट उपलब्ध करवा रही है। कार में आपको जबरदस्त फीचर मिल सकते हैं। जो आपको खूब पंसद आने वाले हैं।