Movie prime

Mahindra Thar पर मिल रहा छप्पर फाड़ डिस्काउंट, मिस न करें ये धांसू डील

Mahindra Thar discount : महिंद्रा की नई थार रॉक्स एसयूवी मार्केट में आते ही सुपरहिट हो गई है। अब कंपनी थार एसयूवी के अर्थ एडिशन बंपर डिस्काउंट दे रही है। दरअसल, आपको बता दें कि तीन दरवाजों वाली थार के बाद अब महिंद्रा की पांच दरवाजों वाली थार रॉक्स की भी ग्राहकों के बीच जबरदस्त डिमांड देखने को मिल रही है। आइए विस्तार से जानते हैं इस थार पर मिलने वाले ऑफर के बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।

 
Mahindra Thar पर मिल रहा छप्पर फाड़ डिस्काउंट, मिस न करें ये धांसू डील

Trending Khabar TV (ब्यूरो) : महिंद्रा ने 3 डोर के बाद इस साल हाल ही में 5 दरवाजों वाली नई थार को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया था तो ऐसे में इस समय में आप महिन्द्रा की ये थार लेने के बारे में विचार कर सकते हैं।क्योंकि महिंद्रा थार पर इस समय बंपर(mahindra thar roxx mileage) छूट मिल रही है। अगर बात करें फिलहाल के ऑफर की तो फिलहाल इस पर 3।50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आइए विस्तार से जाने हैं इस डील के बारे में खबर के माध्यम से।

Thar स्पेशल खरीदने का बंपर मौका


महिन्द्रा की तरफ से हाल ही में इसे लॉन्च किया गया है, लेकिन इसे बहुत ज्यादा ग्राहक नहीं मिले, जिसकी (mahindra thar roxx price)वजह से डीलरशिप पर पुराना स्टॉक पड़ा हुआ है जो बिकने का नाम नही ले रहा है। तो ऐसे में कंपनी इस कार पर  3।50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। 


मिलेगा पावरफूल इंजन


बात करें इंजन की तो थार अर्थ एडिशन में भी वही इंजन  है जो रेगुलर थार को पावर देता है। इस एडिशन में 2।0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 2।2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स से लैस है। इसके साथ (Special Earth Edition model)कंपनी एक्ससरीज भी ऑफर कर रही है।जिसे वो अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं। थार अर्थ एडिशन पेट्रोल मैन्युअल की कीमत 15।40 लाख रुपये से शुरू होती  है।

जानें इसकी कीमत


जो किसी नए फीचर्स वाली थार को खरीदना चाहते हैं। उनके लिए इस एडिशन को खरीदना फायदेमंद साबित हो सकता  है। इंजन में कोई बदलाव नहीं है बस फीचर्स आपको कई सारे मिल जाते हैं। इसके आलावा इसकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा है। इस थार की डिमांड भी लगातार बढ़ रही है। कंपनी ने इसकी इसकी कीमत 12।99 लाख रुपये से शुरू होती है। Thar Roxx के कुछ वेरिएंट पर 18 महीने का वेटिंग हो गया है।(Mahindra Thar Roxx Waiting Period)अगर आप इस कार को आज बुक करते हैं तो साल 2026 में आपको इस कार की चाबी मिलेगी