Movie prime

Mahindra ने Thar Roxx को लेकर किया बड़ा ऐलान, ग्राहकों  पर पड़ेगा ये असर  

Mahindra Thar Roxx : अगर आप भी कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं  तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की साबित हो सकती है। ऐसे में हम आपके लिए कार को खरीदने के बारे में  कुछ जानकारी सामनें लेकर आए हैं की Mahindra ने अब जल्द ही अपनी  5 डोर Thar Roxx के प्रोडक्शन में बढ़ोतरी करने के बारे में बताया है। आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से पूरी डिटेल।
 
Mahindra ने Thar Roxx को लेकर किया बड़ा ऐलान, ग्राहकों  पर पड़ेगा ये असर  

Trending Khabar TV (ब्यूरो)  :  भारतीय बाजार में अक्सर कारों की डिमांड (Mahindra Thar Roxx price in india)बढ़ती रहती है। ऐसे में हम आपको बता दें की इन दिनों 5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स इस समय खूब डिमांड में है। इससे ग्राहकों में भी जबरदस्त  रिस्पांस  देखने को मिल रहा है। इस समय इस SUV पर 18 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है, जिसकी वजह से ग्राहकों को इस कार को खरीदने के लिए  बेहद ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन अब ग्राहकों को कार खरीदने के लिए इंतजार नही करना पड़ेगा। आइए जानते हैं इस खबर के माध्यम से।

 

 

अब जल्द ही  मिलने वाली है  Thar Roxx

 


महिंद्रा ने अब जल्द ही 5 डोर Thar Roxx के प्रोडक्शन में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है, ताकि इसकी वेटिंग पीरियड को कम किया जा सके। फ़िलहाल नवंबर 2024 में थार रॉक्स का वेटिंग पीरियड करीब 9 से 15 महीने तक का बताया जा रहा है। लेकिन अब ऐसी उम्मीद(Mahindra Thar Roxx ki louching) है कि जनवरी 2025 के बाद इसका वेटिंग पीरियड काफी कम होगा, क्योंकि इस गाड़ी का प्रोडक्शन ज्यादा और तेज होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसी दौरान महिंद्रा उन वेरीएंट्स की डिलिवरी भी शुरू करेगी, जिनमें मोका ब्राउन इंटीरियर दिया गया है, जो ख़ासतौर पर 4×4 वर्ज़न के साथ मौजूद है।

 

जानें कितनी है कीमत


कार के कलर के बारे में बात करें तो Thar Roxx में 7 कलर ऑप्शन, 6 वेरीएंट दिए गए हैं। इस  कार की कीमत(Mahindra Thar Roxx ki keemat) के बारे में कहे तों कार की लगभग क़ीमत 12.99 लाख रुपए से लेकर 22.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक है। ये SUV ऑन के साथ ट्स, दो इंजन ऑप्शन और दो गियरबॉक्स ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें 4×2 और 4×4 वर्ज़न भी ऑफ रोडिंग के लिए भी परफेक्ट मानी जाती है। इस कार में ग्राहकों की सेफ्टी के लिए हेवी और पावरफुल इंजन की सुविधा भी दि गई है। 

Thar Roxx में पावरफुल 9 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम

आप भी म्यूजिक सुनना पंसद करते हैं तो हम आपको बता दें की गाड़ी में हाई क्वालिटी म्यूजिक  भी दिया गया है।  महिंद्रा थार रॉक्स में हर्मन कार्डन का साउंड सिस्टम लगा है। इसमें 9 स्पीकर्स, एक 12-चैनल डेडिकेटेड 560W एम्प्लीफायर दिया है। अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका ओउन्द कितना पावरफुल (Thar Roxx ke pawer full speaker)रहने वाला है। जो आपके सफर को और भी बेहद आसान कर देगा । 

वेंटिलेटेड सीटें भी है शानदार

Mahindra Thar Roxx  में आपको फ्रंट में वेंटिलेटेड सीटें मिलेंगी, जो गर्मी और सर्दी के हिसाब से बेस्ट मानी जाती हैं और आपके सफ़र को भी आरामदायक बनाती हैं। गाड़ी की सभी सीटें भी बेहद (Mahindra Thar Roxx ke features) आरामदायक बताई जा रही हैं। सीटों का फैब्रिक और बेहतर क्वालिटी है। लेकिन सीटों में थाई सपोर्ट की कमी देखने को मिल सकती है।  हम आपको बता दें की Thar Roxx एक शानदार SUV है, जिसे आप  बेहद ही आसानी से खरीद सकते हैं।  यह  एक रफ एंड टफ गाड़ी है।