Movie prime

Lenovo लाया गजब का टैबलेट, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश
 

lenovo xiaoxin pad pro :आज के डिजिटल जमाने में लोगों में टैबलेट का क्रेज काफी बढ़ गया हैं। कई लोग कम कीमत में बढ़िया टैब खरीदना चाहते हैं। अगर आप भी टैबलेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तोआपको बता दें कि  लेनोवा ने अपना धांसू Lenovo Xiaoxinप्रो टैबलेट लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको कई फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।

 
Lenovo लाया गजब का टैबलेट, फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश

Trending Khabar TV (ब्यूरो) :आखिरकार लंबे इंतजार के बाद दिग्गज टेक कंपनी लेनोवो ने अपना प्रोडक्ट लाइनअप का विस्तार करते हुए लेटेस्ट Lenovo Tablet को लॉन्च कर दिया है। इस टैब की सबसे बड़ी खासियत यह हैं कि खास बात इसकी 10,200mAh की बैटरी है। आइए जानते हैं (lenovo xiaoxin pad pro price)इस टैबलेट के अन्य फीचर्स के बारे में।


शाओक्सिन पैड प्रो की कीमत


Lenovo का ये टैबलेट फिलहाल चीन में पेश किया गया है। शाओक्सिन पैड प्रो 12।7 ‘कम्फर्ट एडिशन’ दो वेरिएंट में उपलब्ध है – 8GB+128GB, जिसकी कीमत CNY 2,399 (लगभग 27,700 रुपये) है, और 8GB+256GB जिसकी कीमत CNY 2,599 (लगभग 30,000 रुपये) है। (lenovo xiaoxin pad pro launch)आपको बता दें कि लेनोवो ने इस वैरिएंट के लिए 12GB रैम कॉन्फिगिरेशन की अभी पेशकश नहीं की है।


लेनोवो शाओक्सिन पैड प्रो के फीचर्स


लेनोवो शाओक्सिन पैड प्रो मीडियाटेक डाइमेंशन 8300 चिपसेट को 256GB तक LPDDR5x रैम के साथ जोड़ा गया है। ये टैब 12।7 एंड्रॉयड 14 पर कंपनी की ZUI 16 स्किन के साथ चलता है। ये पढ़ने वालों के लिए बेस्ट साबित होने वाला है। कम्फर्ट एडिशन’ वेरिएंट(lenovo xiaoxin pad pro sale) के डिस्प्ले की फिनिश स्मूथ है। लेनोवो ने शाओक्सिन पैड प्रो 12।7 को 10,200mAh की बैटरी से लैस किया है और टैबलेट 45W पर फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ आता है

सबसे खास है इसकी पावरफूल बैटरी


हालांकि अभी इसके फीचर्स का वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर पर कोई खुलासा नहीं किया है। Wifi और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ इसमें चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।इसकी खास बात तो ये है कि इस डिवाइस में जेबीएल द्वारा ट्यून(lenovo xiaoxin pad pro specifications) किए गए क्वाड स्पीकर सेटअप से लैस है।इस टैब की सबसे ज्यादा पसंद आने वाली चीज इसकी बैटरी है।