Movie prime

Lava का ये धांसू फोन 10,000 से भी कम में हुआ लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा और दमदार बैटरी

Lava Blaze 3 5G: स्मार्टफोन का महत्व आज के समय में और भी बढ़ गया है। ये हमारी आम जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है। ऐसे में हर कोई कम कीमत में बेस्ट स्मार्टफोन लेना चाहता है। अगर आप भी अपने लिए कम कीमत में कोई बढ़िया फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो Lava Blaze 3 5G आपके लिए बेस्ट हो सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार में।

 
Lava का ये धांसू फोन 10,000 से भी कम में हुआ लॉन्च, मिलेगा 50MP कैमरा और दमदार बैटरी

Trending Khabar tv (ब्यूरो) : आज हर कंपनी अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नए-नए मॉडल्स पेश कर रही है। ऐसे में लावा ने अपना नया फोन लॉन्च किया है, जिसका नाम लावा ब्लेज 3 5जी है।इसमें आपको कई धांसू  फीचर्स मिलने वाले हैं। इसकी कीमत भी बेहद कम र्है। इस फोन का लूक व डिजाइन(best 5G Smartphones) देख आप इसके फैन हो जाएंगे। आइए विस्तार से जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में।

 

Lava Blaze 3 5G के फीचर्स


अगर बात करें इस फोन के फीचर्स की तो इस फोन में MediaTek D6300 प्रोसेसर दिया हुआ है। साथ ही फोन में (Lava Blaze 3 5G Specifications) 6।56 इंच का HD+ पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। ये डिस्प्ले 90hz केरिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है। बता दें कि इस नए (Lava Blaze 3 5G ke features)फोन में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज भी मिलती है। वहीं इस फोन मे आपको कई धांसू फीचर्स मिलने वाले है।  ये फोन 6GB वर्चुअल रैम के साथ आता है।

 


Lava Blaze 3 5G की कैमरा क्वालिटी


अगर गौर करें इस फोन के कैमरा सैटअप पर तो लावा ब्लेज 3 5जी में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का एआई रियर(Lava Blaze 3 5G ka Camera setup)  कैमरा दिया हुआ है। सेल्फी के लिए इसफोन के फ्रंट में 8MP का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है।पावर के(Lava Blaze 3 5G smartphone launched ) लिए फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी प्रदान कराई गई है। ये बैटरी 18W के फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है।


मात्र इतनी है कीमत


अगर बात करें इस फोन की कीमत की तो Lava Blaze 3 5G की कीमत कंपनी ने 9999 रुपये रखी है।बता दें कि इस (5G Smartphones Under 10000)फोन की पहली सेल 18 सितंबर यानि की कल से से शुरू होने वाली है। कंपनी ने फोन को ग्लास ब्लू और ग्लास गोल्ड जैसे दो रंगों में बाजार में उतारा है। लावा के इस धाकड़ फोन को  आप ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया से भी खरीद सकते हैं। लावा के ये बजट फ्रेंडली फोन आपके लिए बेस्ट हो सकता है।