Movie prime

Lava अपने इन स्मार्टफोन्स पर दे रहा छप्परफाड़ छूट, फिर नहीं मिलेगा ऐसा ताबड़तोड़ ऑफर

Lava offer : अगर आप भी नया फोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए ही है। दरअसल, आपको बता दें कि लावा ने फोन के कीमतों में बंपर छूट का ऐलान किया है। इस फेस्टिवल सीजन में मार्केट में मची लूटफेस्टिवल सीजन को देखते हुए हर कंपनी कोई न कोई ऑफर देने के लिए तैयारी कर चुकी है। वहीं लावा ने भी अपने कुछ स्मार्टफोन्स में बंपर कटौती की है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से ।
 
 
Lava अपने इन स्मार्टफोन्स पर दे रही छप्परफाड़ छूट, फिर नहीं मिलेगा ऐसा ताबड़तोड़ ऑफर

Trending Khabar tv (ब्यूरो) :  लावा के स्मार्टफोन्स ने भारतीय मार्केट में अपनी अलग ही पहचान बना ली है। हर कंपनी मार्किट में अपनी दबदबा बनाने के लिए नए नए ऑफर्स दे रहे हैऐसे में अगर आप भी लावा का कोई कम कीमत में बेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं( Lava Diwali deal ) तो बता दें कि भारतीय कंपनी लावा ने भी सेल का घोषणा कि है, जहां से ग्राहक कंपनी के पॉपुलर Smart Phone सीरीज पर खास ऑफर पा सकेंगे। आइए विस्तार से जानते हैं इस ऑफर के बारे में खबर के माध्यम से।

 


Lava ब्लेज़ X 5G के रेट


अगर आप Lava ब्लेज़ X 5G को लेना चाहते हैं तो बता दें कि इस फोन को सेल में से 16,999 रुपये के बजाए 14,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसकी खासियत यह है कि इसे इफेक्टिव प्राइज़ के तहत 13,249 रुपये में घर लाया जा सकता है। इस फोन में 120Hz कर्व्ड (Lava ke kin phone pr mil rhi best deal)AMOLED डिस्प्ले मिलता है, साथ ही इसमें फोटोग्राफी के लिए 64MP AI सोनी कैमरा है।


Lava Blaze Curve 5G पर डिस्काउंट


इसके अलावा आप Lava Blaze Curve 5G को ऑफर के तहत 20,999 (Lava Blaze X discount)रुपये के बजाए 17,999 रुपये में घर ला सकते हैं और साथ ही इफेक्टिव ऑफर के तहत इसे 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन की खासियत यह है कि इसका 50 मेगापिक्सल AI ट्रिपल कैमरा है।

Lava Storm 5G की कीमत


Lava Storm 5G को सेल में 14,999 रुपये के बजाए 12,499 रुपये में लिस्ट किया गया है, लेकिन इफेक्टिव प्राइज़ के तहत ग्राहक इस फोन को 10,249 रुपये में घर ला सकते हैं और साथ ही Lava Agni 2 5G को ऑफर के तहत ग्राहक 25,999 रुपये के बजाए 16,999 रुपये (Lava Blaze X offer on amazon)में खरीद सकते हैं। इफेक्टिव प्राइज़ के तहत इसे 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है

Lava O2 पर ऑफर 


इतना ही नहीं Lava O2 को ऑफर के तहत 9,999 रुपये के बजाए 7,999 रुपये में खरीदा(Lava ka best phone kon sa hai) जा सकता है।  ग्राहक इस फोन को मात्र 7,199 रुपये में घर ला सकते हैं। इन सभी फोन को बैंक ऑफर के साथ इतने सस्तें में दिए जा रहे हैं।