Movie prime

Laptop tips : मक्खन से भी स्मूथ चलेगा लैपटॉप, बस करदें ये सेटिंग

लैपटॉप आज हर एक की जरूरत बन गया है , ऑफिस का काम हो या स्कूल कॉलेज का, लैपटॉप के बिना पूरा नही होता | आज मार्किट में बहुत महंगे महंगे लैपटॉप मौजूद है पर अगर आपके पास नया लैपटॉप खरीदने के लिए बजट नहीं है और आपका पुराना लैपटॉप स्लो चल रहा है तो आज हम आपको कुछ् ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने लैपटॉप को स्मूथ बना सकते है | आइये जानते हैं
 
मक्खन से भी स्मूथ चलेगा लैपटॉप, बस करदें ये सेटिंग

Trendnig Khabar TV, Delhi : ढेर सारा काम करने की वजह से, ढेरों फाइल्स स्टोर करने की वजह से अक्सर लैपटॉप स्लो चलने लग जाता है जो बहुत ज्यादा इरिटेटिंग होता है | अगर आपका लैपटॉप भी बार बार हैंग हो रहा है और बहुत स्लो चल रहा है तो आप इन टिप्स को फॉलो करके लैपटॉप को फ़ास्ट बना सकते हैं | 

सबसे पहले तो आप लैपटॉप को कभी भी सोफे या बेड पर रख कर इस्तेमाल न करें, ऐसा करने से लैपटॉप के अंदर हीट ज्यादा पैदा होगी जिसे आपका लैपटॉप बहुत ज्यादा स्लो हो जायेगा | 

जब भी आपको समय लगे, आप लैपटॉप से जो भी एक्स्ट्रा फाइल्स है या ऐसे सॉफ्टवेयर है जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते, उन्हें आप देलेट कर दें, ऐसा करने से लैपटॉप की स्टोरेज खाली होगी और आपका लैपटॉप अच्छा परफॉर्म करेगा |  

OnePlus के खास फोन पर चल रहा जबरदस्त ऑफर

सबसे पहले आप लॅपटॉपम की सेटिंग में जाएँ और वहां से आप  "High Performance"  सेटिंग को चुन लीजिये या अपने लैपटॉप को इस्पे सेट कर दीजिये, इस करने से आपका लैपटॉप फ़ास्ट हो जायेगा पर इसका एक नुक्सान यह होगा की इससे बैटरी की परफॉरमेंस पर असर पड़ेगा | 

 बहुत सारी एप्प्स को हम अच्छे से बैंड नहीं करते तो जब भी हम अपने लैपटॉप को खोलते हैं तो ऐसी एप्प्स औटोमाटिकली शुरू हो जाती है, ये एप्प्स आपके लैपटॉप की स्पीड को कम कर देती है | ऐसे में जब भी लैपटॉप बंद करें तो एप्प्स को पहले अच्छे से बैंड जरूर करें |